लोक सभा चुनाव आने वाले हैं और ऐसे में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को मत देने के लिए प्रेरित करने के लिए लोकप्रिय हस्तियों का सहारा लिया है। उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े दिग्गजों को व्यक्तिगत ट्वीट कर उनसे आग्रह किया है कि वे मतदान को लेकर जागरूकता पैदा करें और चुनावों में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, सलमान खान से लेकर कुछ नयी पीढ़ी के अभिनेता जैसे दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को भी ट्वीट किया है। उन्होंने जिन अभिनेताओं को ट्वीट किया है, उन्हें उन्ही की फिल्मों के उदाहरण देकर समझाया है कि वह लोगों को मत देने के लिए आग्रह करें।
Voting is not only a right but it’s also a duty.
Dear @BeingSalmanKhan and @aamir_khan,
It is time to inspire and motivate youth in your own Andaz to vote so that we can strengthen Apna Democracy & Apna country.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
My young friends @RanveerOfficial, @Varun_dvn & @vickykaushal09,
Many youngsters admire you.
It is time to tell them: Apna Time Aa Gaya Hai and that it is time to turn up with high Josh to a voting centre near you.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
Requesting @deepikapadukone, @aliaa08 and @AnushkaSharma to urge people to vote in large numbers for the coming elections.
As renowned film personalities whose work is admired by many, I am sure their message will have a positive impact on our citizens.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
बस पीएम मोदी के कहने की देर थी और उनके ट्वीट करने के कुछ ही मिनट बाद, कई हस्तियों ने ट्विटर के जरिये पीएम के अनुरोध को अपनी प्रतिक्रिया दी।
करण जौहर ने ट्विटर के जरिये पीएम मोदी के कभी ख़ुशी कभी गम वाले अनुरोध पर जवाब देते हुए कहा-“माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हम एक बिरादरी होने के नाते, उच्च मतदाता जागरूकता को रचने के लिए समर्पित हैं और हम ये सुनिश्चित करेंगे कि एक ठोस और लोकतांत्रिक भारत के लिए मतदान की शक्ति का संचार करने के लिए हर संभव प्रयास किये जाये। जय हिन्द।”
https://twitter.com/karanjohar/status/1105706601401376768
जबकि अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के टॉयलेट:एक प्रेम कथा वाले अनुरोध को स्वीकार करते हुए लिखा-“सही कहा नरेंद्र मोदी जी। लोकतंत्र की सच्ची पहचान चुनावी प्रक्रिया में लोगों का भाग लेना है। मतदान को हमारे राष्ट्र और उसके मतदाता के बीच एक सुपरहिट प्रेम कथा होना ही चाहिए।”
Well said @narendramodi ji. The true hallmark of a democracy lies in people’s participation in the electoral process. Voting has to be a superhit prem katha between our nation and its voters 🙂 🙏🏻 https://t.co/rwhwdhXj1S
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 13, 2019
संगीत सम्राट एआर रहमान ने भी पीएम मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-“हम करेंगे जी। शुक्रिया।”
We will ji ..Thank you 🇮🇳 https://t.co/5VAhFRbMpE
— A.R.Rahman (@arrahman) March 13, 2019