आलिया भट्ट को 'आलू' तो वरुण धवन को 'पप्पू': जानिए इन 10 बॉलीवुड सितारों के निकनेम

बॉलीवुड सितारें न केवल दर्शको का मनोरंजन करते हैं, बल्कि उन्हें प्रभावित भी करते हैं। कभी अपनी फिल्मो से तो कभी अपने फैशनेबल ऑउटफिट थे।

उनके कुछ किरदार ऐसे होते हैं कि वह सदा दर्शको के दिलो में रह जाते हैं और इसलिए किरदारों के नाम पर ही सुपरस्टार का नाम रख दिया जाता है। जैसे अमिताभ बच्चन को ‘शहंशाह’, शाहरुख़ खान को ‘बादशाह’ तो सलमान खान को ‘सुल्तान’। मगर कुछ निकनेम उनके परिवारवाले और दोस्त भी देते हैं। देखिये ऐसी कुछ सितारों के नाम-

आलिया भट्ट 

https://www.instagram.com/p/Bv7CNrgDDad/?utm_source=ig_web_copy_link

आलिया भट्ट जो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कलंक’ का प्रचार कर रही हैं, उन्होंने कई रियलिटी शो पर खुलासा किया है कि चूँकि वह बचपन में बहुत मोटी थी इसलिए उनके परिवारवाले और दोस्त उन्हें ‘आलू’ कहकर बुलाते थे।

प्रियंका चोपड़ा 

https://www.instagram.com/p/BvXQDlonIPa/?utm_source=ig_web_copy_link

प्रियंका चोपड़ा जो इन दिनों अपनी व्यक्तिगत और पेशेवर ज़िन्दगी का खूब मजा ले रही हैं, उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री और उनकी कजिन परिणिति चोपड़ा ‘मिमी दीदी’ कहकर बुलाती हैं।

वरुण धवन 

https://www.instagram.com/p/Bv3D-JBHsL2/?utm_source=ig_web_copy_link

वरुण धवन को न केवल युवा बल्कि बच्चे भी बहुत पसंद करते हैं। उन्होंने एक बार रियलिटी शो पर बताया था कि उन्हें घर में ‘पप्पू’ बुलाया जाता है।

रणबीर कपूर 

https://www.instagram.com/p/Bvm1RiyAxOH/?utm_source=ig_web_copy_link

रणबीर का नाम बहुत ही खास है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी माँ नीतू कपूर उन्हें ‘रेमंड’ बुलाती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि रणबीर एक कम्पलीट मैन हैं।

श्रद्धा कपूर 

https://www.instagram.com/p/Bv5oq5RlbpV/?utm_source=ig_web_copy_link

श्रद्धा जिनकी झोली में इस वक़्त काफी फिल्में मौजूद हैं, उन्हें उनके स्ट्रीट डांसर सह-कलाकार वरुण धवन ने एक बहुत ही मजेदार निकनेम दिया है। वरुण उन्हें ‘चिरकुट’ बुलाते हैं।

शिल्पा शेट्टी 

https://www.instagram.com/p/BvtlDsFhrVf/?utm_source=ig_web_copy_link

अभिनेत्री और डांसर शिल्पा शेट्टी के वैसे तो कई नाम हैं मगर उन्होंने अपने डांस रियलिटी शो में खुलासा किया था कि घर पर उन्हें सब ‘मुनकी’ कहकर बुलाते हैं।

सोनाक्षी सिन्हा 

https://www.instagram.com/p/Bv6kuP7g0Dx/?utm_source=ig_web_copy_link

सोनाक्षी जो इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, उनका निकनेम तो सब ही जानते हैं। उन्हें प्यार से ‘सोना’ बुलाया जाता है।

ऋतिक रोशन 

https://www.instagram.com/p/BtlnCOWH28Z/?utm_source=ig_web_copy_link

ऋतिक जो बहुत जल्द फिल्म ‘सुपर 30’ में नज़र आयेंगे, उन्हें उनके परिवारवाले और दोस्त ‘दुग्गु’ कहकर बुलाते हैं।

करीना कपूर और करिश्मा कपूर 

https://www.instagram.com/p/Bu02HDmn1Iv/?utm_source=ig_web_copy_link

दोनों कपूर बहनों ने बॉलीवुड को कई यादगार फिल्में दी है। कपूर खानदान में हर अभिनेता का एक निकनेम रहा है और दोनों बहनों के निकनेम के बारे में भी सब जानते हैं। जबकि करीना को सब ‘बेबो’ तो करिश्मा को ‘लोलो’ कहकर बुलाते हैं।

 

 

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *