Thu. Dec 19th, 2024
    akshay kumar

    अक्षय कुमार जिन्होंने अपने करियर में लगभग 130 फ़िल्में कर डाली हैं ने बताया है कि बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक उन्हें सिर्फ़ मारधाड़ वाली फ़िल्मों में ही लेते थे। मुंबई में हुए एक समारोह में अक्षय कुमार ने कहा कि, “मैंने 135-140 फ़िल्में की होंगी और उनमें से ज़्यादातर मेरी शुरूआती फ़िल्में केवल मारधाड़ वाली फ़िल्में थीं।

    निर्माता निर्देशक मुझे देखकर सोचते थे कि वह अभिनय करने में समर्थ नहीं होगा इसलिए उसे बस मारधाड़ ही करने दो। उस समय मैंने वो फ़िल्में की फिर मैंने हास्यप्रद फिल्मों की ओर रुख किया और उसके बाद रोमांटिक फ़िल्मों की ओर।”

    अक्षय कुमार ने 1991 में आई ‘सौगंध’ से बॉलीवुड में कदम रखा था पर पहचान उन्हें 1992 में आई फ़िल्म खिलाड़ी से मिली। 90 के दशक में अक्षय कुमार ने कई एक्शन फ़िल्मों में काम किया जिनमें ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘एलान’, ‘बारूद’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ आदि हैं।

    अक्षय कुमार ने यह भी बताया कि वह एक मार्शल आर्ट स्कूल भी खोलना चाहते थे। इस बारे में आगे बातचीत करते हुए अक्षय ने कहा कि,”मैंने यह मन बना लिया था कि मैं मुंबई आकर एक मार्शल आर्ट स्कूल खोलूंगा। मैंने 11-13 सालों में ढेर सारी एक्शन फ़िल्में इसलिए की हैं क्योंकि मैं उसके अलावा कुछ नहीं जानता था। मैंने बैंकाक में 5 सालों तक थाई बॉक्सिंग की है।”

    अक्षय ने सबसे पहले स्कूल में ट्रेनिंग देनी शुरू की थी पर बाद में उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया। इसबारे में अक्षय कुमार ने बताया कि, “मैं मार्शल आर्ट पढ़ाता था और इसके लिए मुझे 5000 रूपये हर महीने मिलते थे। एक बार किसी ने मुझे मॉडलिंग करने के लिए पूछा। मैंने एक फर्नीचर शोरूम के लिए मॉडलिंग करनी शुरू की।

    वहां एक और मॉडल था। हमने पोज़ दिया और दो घंटे के अंदर मुझे 21,000 रुपए मिल गए।”

    अक्षय कुमार औरतों के लिए मुंबई में एक आत्मरक्षा सिखाने वाला केंद्र चलाते हैं जिसका कोई भी शुल्क नहीं लगता है।अक्षय कुमार ने फ़िल्म जगत में आने के पीछे के कारणों को उजागर करते हुए कहा कि, “सच कहूं तो वह एक चीज़ जो मुझे फ़िल्म जगत में ले आई है वह सिर्फ और सिर्फ पैसा है।

    मैंने सोचा इससे अच्छी जगह और क्या हो सकती है। मैंने सोचा था कि अब मैं मॉडलिंग करूँगा फिर अचानक से मैं फ़िल्मों में आ गया।”

    ‘कॉफी विथ करण’ के हाल ही के एक एपिसोड में रणवीर सिंह ने कहा कि, “एक बार अक्षय कुमार ने मुझसे कहा था कि मुझे पैसों की बर्बादी पसंद नहीं है।” अक्षय कुमार का नाम दुनिया के सबसे महंगे कलाकारों की सूची में आता है।

    अक्षय कुमार की अलगी फ़िल्म ‘2.0’ है। उसके बाद उनकी फ़िल्में ‘हॉउसफुल 4’ और ‘केसरी’ भी कतार में हैं।

    यह भी पढ़ें:चेतन भगत ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद अपनी पत्नी से उन्हें छोड़ देने के लिए कहा

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *