Fri. Jan 3rd, 2025
    जॉन अब्राहम, कंगना रानौत

    कभी-कभी बॉलीवुड फिल्मों में लव मेकिंग सीन बिना मतलब के डाले जाते हैं तो कभी फिल्मों में इसे सही तरीके से पिरोया जाता है। ऐसा ही एक उदहारण है जॉन अब्राहम और कंगना रानौत का फ़िल्म ‘शूट आउट ऐट वडाला’ का दृश्य।

    इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार फ़िल्म का एक दृश्य प्यार के हिंसक पहलु की मांग कर रहा था और अचानक से जॉन अब्राहम आपे से बाहर हो गए और कंगना को जख्मी कर दिया।

    इस कारण कंगना लहुलुहान हो गई थीं। दरअसल इस दृश्य को फ़िल्माने के दौरान कंगना के हांथ की चूड़ियाँ टूट गई थीं जिससे जॉन और कंगना दोनों के ही हांथ कट गए थे।

    लीडिंग डेली की एक रिपोर्ट के अनुसार यह फ़िल्म के लिए कुछ अंतरंग दृश्यों को फ़िल्माते समय हुआ था। फ़िल्म का दृश्य कुछ इस तरह था कि दोनों झगड़ा कर रहे होते हैं और इसी दौरान जॉन, कंगना के हांथ पकड़ कर उनसे प्यार करने लगते हैं।

    जॉन की पकड़ इस तरह मज़बूत थी कि कंगना की चूड़ियाँ टूट गई। हालाँकि जॉन ने कंगना से तुरंत माफ़ी मांग ली थी।

    ‘शूटआउट एट वडाला’ एक 2013 की क्राइम थ्रिलर फिल्म है जो संजय गुप्ता द्वारा लिखित और निर्देशित है। यह 2007 की हिट ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ की प्रीक्वेल है। बॉलीवुड के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में फ़िल्म को 3 मई को रिलीज़ किया गया था।

    फ़िल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फ़िल्म औसत दर्ज़े की रही।

    यह भी पढ़ें: सामने आया अभिमन्यू दसानी और राधिका मदन की फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ का दिलचस्प ट्रेलर

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *