Fri. Jan 3rd, 2025
    कॉफ़ी विद करण 6 अवार्ड: अजय देवगन ने जीती ऑडी तो दिलजीत दोसांझ-बादशाह को मिला बेस्ट एपिसोड अवार्ड

    करण जौहर के चैट शो “कॉफ़ी विद करण 6” का आखिरी एपिसोड भी आ गया। मगर ये आखिरी एपिसोड बाकी एपिसोड जैसा नहीं था, यह अवार्ड एपिसोड था जिसमे किरण खेर, मलाइका अरोड़ा, वीर दास और मल्लिका दुआ ने मिलकर सीजन में आये मेहमानो को कुछ अवार्ड्स दिए थे।

    एपिसोड की शुरुआत हुई वीर दास से जिन्होंने करण और पूरे शो की जमकर खिल्लियां उड़ाई। वो जबतक नहीं रुके तब तक करण ने उन्हें नहीं टोका और परिणामस्वरुप वीर ने अंत में कहा कि ये देश के सबसे अच्छे शो में से एक है।

    https://www.instagram.com/p/Bugv-S7jurS/?utm_source=ig_web_copy_link

    ना केवल सितारों ने अवार्ड जीते बल्कि इस एपिसोड में पूरे सीजन के सबसे अच्छे पलों को फिर दिखाया गया। अजय देवगन ने शो का सबसे महत्वपूर्ण अवार्ड-ऑडी जीती। जूरी ने मिलकर इस फैसले पर सहमति जताई। करीना कपूर खान ने बेस्ट ड्रेस्ड फीमेल का अवार्ड जीता लेकिन इसके लिए दीपिका पादुकोण, रिया कपूर और आलिया भट्ट के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था।

    कॉफ़ी अवार्ड्स के विजेताओं की पूरी सूची यहाँ हैं-

    बेस्ट मेल डेब्यूदिलजीत दोसांझ 

    बेस्ट फीमेल डेब्यूसारा अली खान 

    बेस्ट ड्रेस्ड मेलविक्की कौशल 

    बेस्ट ड्रेस्ड फीमेल– करीना कपूर खान

    बेस्ट मोमेंट ऑफ़ द शो– रणवीर सिंह का अक्षय कुमार की नक़ल उतारना

    बेस्ट लाइन ऑफ़ द सीजन– अजय देवगन

    लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्डप्रियंका चोपड़ा

    बेस्ट परफॉरमेंस फीमेल– काजोल

    बेस्ट परफॉरमेंस मेल– रणवीर सिंह

    एपिसोड ऑफ़ द सीजन– दिलजीत दोसांझ और बादशाह

    अगर आप सोच रहे हैं कि विजेताओं के नाम पता चलने के बाद आपको एपिसोड देखने की जरुरत नहीं है तो हो सकता है कि आप गलत हो। आखिरी एपिसोड भी बाकी एपिसोड्स की तरह बेहद दिलचस्प और रोमांचक था। आप एपिसोड यहाँ देख सकते हैं-

    https://www.hotstar.com/tv/koffee-with-karan/s-74/the-koffee-awards/1000231074

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *