Wed. Dec 25th, 2024
    Gul Panag Biography

    गुल पनाग भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री हैं। गुल अभिनेत्री होने के साथ साथ सफल मॉडल और एक आवाज़ कलाकार भी रह चुकी हैं। उन्होंने ‘धुप’, ‘डोर’, ‘समर 2007’, ‘हेलो’, ‘रन’, ‘टर्निंग 30’, ‘फटसो’, ‘अम्बरसरियाँ’, ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’, ‘बाईपास रोड’ जैसी हिंदी फिल्मो में अपने अभिनय को दर्शाया है।

    गुल ने फिल्मो के अलावा कुछ टेलीविज़न सीरियल में भी अपने अभिनय को दर्शाया है। उन्होंने ‘कश्मीर’, ‘खूबसूरत’, ‘किसमे कितना है दम’, ‘मुसाफिर हूँ यारों’, ‘विजय ज्योति’, ‘द फॅमिली मैन’ जैसे सीरियल में अभिनय किया है।

    गुल पनाग का प्रारंभिक जीवन

    गुल पनाग का जन्म 03 जनवरी 1979 को चंडीगढ़ में हुआ था। उन्होंने सिख परिवार में जन्म लिया था। गुल के पिता का नाम ‘हरचरणजीत सिंह पनाग’ हैं और पेशे से वह भारतीय सेना के ऑफिसर थे। गुल की माँ का नाम ‘गुरजीत कौर’ है और वह घर परिवार को सम्हालने का काम करती हैं। गुल के एक भाई हैं जिनका नाम ‘शबीर सिंह’ है।

    गुल ने अपने स्कूल की पढाई ‘द लॉरेंस स्कूल’, ‘लवदले स्कूल’, ‘केंद्रीय विद्यालय’ और ‘द इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ लुसाका’, ज़ाम्बिया से पूरी की है। उनके पापा आर्मी में होने की वजह से उनका बहुत तबादला होता रहता था जिसकी वजह से गुल को कई स्कूलों से अपनी पढाई पूरी करने का मौका मिला था।

    इसके बाद गुल ने गणित के विषय में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री ‘गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ गर्ल्स’, पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला से प्राप्त की थी। बाद में उन्होंने ‘मास्टर इन पोलिटिकल साइंस’ की डिग्री ‘पंजाब यूनिवर्सिटी’, चंडीगढ़ से और ‘मैनजमेंट इन रेडियो और टेलीविज़न’ की डिग्री ‘केल्लॉग स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट’, एवंस्टोन, यूनाइटेड स्टेट्स से प्राप्त की थी।

    गुल पनाग का व्यवसायिक जीवन

    गुल पनाग का मॉडलिंग और टेलीविज़न का सफर

    गुल पनाग साल 1999 की ‘मिस इंडिया’ रह चुकी हैं और साथ ही उन्हें ‘मोस्ट ब्यूटीफुल स्माइल’ के पद से भी नवाज़ा गया था। उन्होंने उसी साल ‘मिस यूनिवर्स 1999’ के लिए भी भाग लिया था। हलांकि वो इस प्रतियोगिता में ज़्यादा आगे नहीं बढ़ पाई थीं।

    गुल पनाग के टेलीविज़न में किए गए अभिनय की बात करे तो उन्होंने साल 2003 में अपने पहले सीरियल में अभिनय किया था। गुल ने स्टार प्लस के सीरियल ‘कश्मीर’ में ‘ज़ोया’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने ज़ी टीवी के सीरियल ‘खूबसूरत’ में भी अपने अभिनय को दर्शाया था। इस सीरियल में गुल ने प्रेसेंटर की भूमिका निभाई थी।

    गुल पनाग ने स्टार प्लस के दो सीरियल ‘किसमे कितना है दम’ और ‘मुसाफिर हूँ यारों’ में भी एक प्रेसेंटर की भूमिका निभाई थी। इसके बाद गुल ने ज़ी टीवी के सीरियल ‘विजय ज्योति’ में ‘ज्योति’ नाम के किरदार को दर्शाया था। साल 2019 में गुल को प्राइम वीडियो के सीरीज ‘द फॅमिली मैन’ में देखा गया था। इस वेब सीरीज में उन्होंने ‘सलोनी’ नाम के किरदार को दर्शाया था।

    गुल पनाग का फिल्मो का सफर

    गुल पनाग ने साल 2003 में ही फिल्मो में अभिनय की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने सबसे पहले फिल्म ‘धुप’ में अभिनय किया था जिसके निर्देशक ‘अश्विनी चौधरी’ थे। फिल्म में गुल ने ‘पीहू ए. वर्मा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। उनके अलावा मुख्य किरदारों को फिल्म में ओम पूरी, रेवती, संजय सूरी और यशपाल शर्मा ने अभिनय किया था।

    साल 2005 में गुल को फिल्म ‘जुर्म’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘सोनिआ’ नाम का किरदार अभिनय किया था और फिल्म के निर्देशक ‘विक्रम भट्ट’ थे। फिल्म में मुख्य किरदारों को बॉबी देओल, लारा दत्ता, मिलिंद समान ने निभाया था।

    साल 2006 में उन्होंने ‘नागेस्ग कुकुनूर’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डोर’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘ज़ीनत फ़तिमा’ नाम का किरदार दर्शाया था। फिल्म में मुख्य किरदारों को आयेशा ताक़िआ, गुल पनाग और श्रेयस तलपड़े ने अभिनय किया था।

    साल 2007 में गुल ने फिल्म ‘मनोरमा सिक्स फ़ीट अंडर’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘नवदीप सिंह’ थे और फिल्म में गुल ने ‘निम्मी’ नाम के किरदार को दर्शाया था। साल 2008 की बात करे तो उस साल गुल ने ‘सोहेल तातारी’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘समर 2007’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में गुल के किरदार का नाम ‘विशाखा’ था।

    साल 2008 में ही गुल को फिल्म ‘हेलो’ में देखा गया था जिसके निर्देशक ‘अतुल अग्निहोत्री’ थे। इस फिल्म में मुख्य किरदारों को शरमन जोशी, सोहेल खान, ईशा कोप्पिकर, गुल पनाग, अमृता अरोड़ा, कैटरीना कैफ और सलमान खान ने निभाया था।

    साल 2009 की शुरुआत गुल ने फिल्म ‘अनिभव’ के साथ की थी। इस फिल्म के निर्देशक ‘राजीव नाथ’ थे और फिल्म में गुल ने ‘मीरा हेमंत वलेचा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद उसी साल उन्होंने ‘पार्वती बालगोपालन’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘स्ट्रैट’ में अभिनय किया था। फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘रेनू’ था और फिल्म में मुख्य किरदारों को विनय पाठक और गुल पनाग ने अभिनय किया था।

    गुल ने साल 2010 में सबसे पहले ‘रन’ फिल्म में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘नंदिता शर्मा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में मुख्य किरदारों को अमिताभ बच्चन, परेश रावल, सुदीप, रितेश देशमुख और गुल पनाग ने अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक का नाम ‘राम गोपाल वर्मा’ था।

    उसी साल गुल ने फिल्म ‘हेलो डार्लिंग’ में भी अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘मनोज तिवारी’ थे और फिल्म में किरदारों को गुल पनाग, ईशा कोप्पिकर, सेलिना जेटली और जावेद जॉफ्री ने दर्शाया था। फिल्म में गुल के किरदार का नाम ‘मानसी जोशी’ था।

    साल 2011 में गुल ने सबसे पहले प्रकाश झा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘टर्निंग 30’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में गुल ने ‘नैना सिंह’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में मुख्य किरदारों को गुल पनाग, टिल्लोतमा शोम, अनीता कँवर, पूरब कोहली और सिद्धार्थ मक्कर ने दर्शाया था। इसके बाद उसी साल गुल ने फिल्म ‘फिर ज़िंदगी’ में अभिनय किया था।

    साल 2012 में गुल को फिल्म ‘फटसो!’ में देखा गया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘रजत कपूर ‘ थे और फिल्म में गुल ने ‘नंदिनी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में मुख्य किरदारों को गुल के अलावा रनवीर शोरे, पूरब कोहली और बृजेन्द्र कला ने दर्शाया था। साल 2013 में गुल ने पंजाबी फिल्म ‘सिकंदर’ में अभिनय किया था जिसमे उनके किरदार का नाम ‘बेण्ट कौर’ था।

    साल 2015 में गुल ने हिंदी फिल्म में अभिनय किया था जिसका नाम ‘अब तक छप्पन 2’ था। फिल्म के निर्देशक ‘एजाज़ गुलाब’ थे और फिल्म में गुल ने ‘शालू’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में नाना पाटेकर ने मुख्य किरदार को दर्शाया था।

    साल 2016 में गुल पनाग को फिल्म ‘अम्बरसरियाँ’ में देखा गया था जिसमे उन्होंने बॉस का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में मुख्य किरदार को दिलजीत दोसांझ, मोनिका गिल, नवनीत कौर ढिल्लों और लॉरेन गोटलिएब ने अभिनय किया था।

    साल 2019 में भी गुल को फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ में देखा गया था। फिल्म के निर्देशक ‘पुनीत मल्होत्रा’ थे और फिल्म में गुल ने ‘कोच कुलजीत’ का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में मुख्य किरदार को टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडेय और तारा सुतारिया ने अभिनय किया था। इसके बाद उसी साल गुल ने फिल्म ‘बाईपास रोड’ में अभिनय किया था। फिल्म में उन्होंने ‘रोमिला’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    गुल पनाग का निजी जीवन

    गुल पनाग के लव लाइफ की बात करे तो उन्होंने सबसे पहले ‘कॅप्टन ऋषि अत्तारी’ को डेट करना शुरू किया था। ऋषि एक पायलट हैं। गुल ने साल 2011 में ही ऋषि से शादी की थी। साल 2018 में गुल और ऋषि ने एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम ‘निहाल’ रखा गया है।

    गुल पनाग के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें अभिनेता में अमिताभ बच्चन और टॉम क्रूज पसंद हैं। अभिनेत्रियों में उन्हें रेचल वेइस पसंद हैं। गुल पनाग का पसंदीदा रंग काला और लाल है। गुल के हॉबी की बात करे तो उन्हें घूमना, घोड़ सवारी करना, बाइकिंग करना, जीप सफारी करना और घूमना बहुत पसंद है। घूमने की जगहों में उन्हें मुनिच और जर्मनी बहुत पसंद है। साल 2016 में गुल पनाग को एक पायलट घोषित करते हुए उन्हें लाइसेंस भी दिया जा चूका है। यह बात बहुत काम लोग जानते हैं की गुल और अभिनेत्री श्रुति सेठ एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *