Thu. May 9th, 2024
    parvathy omanakuttan biography

    पार्वती ओमनाकुट्टन भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मो के अलावा तमिल और मलयालम फिल्मो में भी अपने अभिनय को दर्शाया है। पार्वती ने अपने मॉडलिंग करियर में ‘मिस इंडिया 2008’ का खिताब जीता है और साथ ही उन्होंने ‘मिस वर्ल्ड 2008’ की प्रतियोगिता में पहले रनर- अप का ख़िताब भी जीता है।

    पार्वती के द्वारा अभिनय किए गए फिल्मो की बात तो उन्होंने ‘यूनाइटेड सिक्स’, ‘बिल्ला 2’, ‘पिज़्ज़ा’, ‘दुबारा’, ‘नम्बेर’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है। पार्वती ने साल 2016 में ही टेलीविज़न के रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर – खतरों के खिलाडी’ में प्रतियोगी के रूप में भाग लिया भी लिया था।

    पार्वती ओमनाकुट्टन का प्रारंभिक जीवन

    पार्वती ओमनाकुट्टन का जन्म 13 मार्च 1987 को केरला में हुआ था। पार्वती के पिता का नाम ‘ओमनाकुट्टन नैर’ है और उनकी माँ का नाम ‘श्रीकला’ है। पार्वती के एक छोटे भाई हैं जिनका नाम ‘जयसूर्या’ है। पार्वती एक मॉडल और अभिनेत्री होने के साथ साथ एक व्यवसायी भी हैं।

    पार्वती ने अपने स्कूल की पढाई ‘एस. सी. डी. बी. हाई स्कूल’, मुंबई से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने ‘मीठीबाई कॉलेज’, मुंबई से अंग्रेजी के विषय में अपने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी। पार्वती जब सिर्फ 7 महीने की ही थी तभी उनके परिवार ने केरला छोड़ कर मुंबई आने का फैसला लिया था क्योंकि पार्वती के पिता होटल ताज में काम करते थे।

    पार्वती ओमनाकुट्टन का व्यवसायिक जीवन

    पार्वती ओमनाकुट्टन का मॉडलिंग का सफर

    पार्वती ओमनाकुट्टन ने बचपन से ही सोच रखा था की उन्हें बड़ी होकर मॉडल और अभिनेत्री बनना है। पार्वती ने साल 2008 में सबसे पहले ‘पैंटालूंस फेमिना मिस इंडिया साउथ 2008’ का ख़िताब अपने नाम किया था। यह प्रतियोगिता हैदराबाद में हुई थी जिसका नाम ‘हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेण्टर’ था। इस प्रतियोगिता की विजयता बनाने के साथ साथ पार्वती ने ‘मिस ब्यूटीफुल हेयर’ और ‘मिस बेस्ट कैटवॉक’ का खिताब भी अपने नाम किया था।

    साल 2008 में ही ‘मिस इंडिया साउथ’ जीतने के बाद पार्वती ने मिस इंडिया बनने की तैयारी शुरू कर दी थी। पार्वती ने ‘फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2008’ का खिताब भी अपने नाम किया था। इसके बाद वो सीधा मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार हो गई थी। मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीतने के साथ साथ पार्वती ने ‘मिस फोटोजेनिक’, ‘मिस ब्यूटीफुल हेयर’ और ‘मिस पर्सनॅलिटी’ का खिताब भी अपने नाम ही किया था।

    पार्वती ओमनाकुट्टन अपने सपने से बस एक कदम की दुरी में ही थीं। पार्वती ने साल 2008 में ही ‘मिस वर्ल्ड’ की प्रतियोगिता में अपना नाम दर्ज किया था। इस प्रतियोगिता को पार्वती जीत तो नहीं पाई थीं लेकिन वो इसकी पहली रनर – अप बनी थीं और साथ ही उन्होंने ‘मिस वर्ल्ड एशिया और ओशिनिया’, ‘टॉप मॉडल की दूसरी रनर – अप’ और ‘टॉप 5 बीच ब्यूटी बेस्ट बॉडी’ के खिताबों को अपने नाम किया था।

    पार्वती ओमनाकुट्टन का फिल्मो का सफर

    पार्वती ओमनाकुट्टन ने सभी मॉडलिंग की प्रतियोगिताओ में अपनी उपस्थिति दर्शाने और उनमे से कुछ को जीतने के बाद अपना डेब्यू हिंदी फिल्मो में किया था। पार्वती ने साल 2011 में अपनी पहली हिंदी फिल्म में अभिनय किया था। इस फिल्म का नाम ‘यूनाइटेड सिक्स’ था और फिल्म के उन्होंने ‘शाइना’ का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘आर्यन विशाल प्रीतम कट्रोलीआ’ थे। फिल्म में मुख्य किरदारों को पार्वती ओमनाकुट्टन, डेज़ी बोपन्ना, लूना लेहकर, माहि, ईशा बटवे और पूजा शर्मा ने अभिनय किया था।

    साल 2012 में पार्वती ने अपना डेब्यू तमिल फिल्म में किया था। उन्होंने तमिल फिल्म ‘बिल्ला 2’ में अभिनय किया था जिसके निर्देशक ‘चाकरी टॉलेटी’ हैं। फिल्म में मुख्य किरदारों को अजित कुमार, पार्वती ओमनाकुट्टन, ब्रुना अब्दुल्ला, विद्युत् जममकाल, रोहित खुराना और सुधांशु पांडेय ने दर्शाया था। फिल्म में पार्वती ने ‘जैस्मिन’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में बहुत ख़राब प्रदर्शन किया था।

    साल 2013 में पार्वती को केक्यू नाम की मलयालम फिल्म में देखा गया था। उन्होंने उस साल अपना डेब्यू मलयालम फिल्मो में भी किया था। पार्वती के किरदार का नाम फिल्म में ‘सुनैना’ था।

    साल 2014 में पर्वती ओमनाकुट्टन ने एक बार फिर अपनी वापसी हिंदी फिल्मो में की थी। उन्होंने हिंदी फिल्म ‘पिज़्ज़ा’ में अभिनय किया था जिसके निर्देशक ‘अक्षय अक्किनेनी’ थे। फिल्म में पार्वती ने ‘निकिता’ नाम का किरदार अभिनय किया था और उनके साथ फिल्म में अक्षय ओबेरॉय, अरुणाढ्य सिंह और दीपान्नीता शर्मा ने मुख्य किरदारों को दर्शाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में बहुत ही ख़राब प्रदर्शन किया था और अपना नाम फ्लॉप फिल्मो की सूचि में दर्ज किया था।

    साल 2016 में पार्वती को तमिल फिल्म ‘नम्बिआर’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘थारानी’ नाम का एक कैमिओ किरदार दर्शाया था। फिल्म के निर्देशक ‘गणेशा’ थे और फिल्म में मुख्य किरदारों को श्रीकंत, संथानम, सुनैना, दिल्ली गणेश और जयप्रकाश ने अभिनय किया था।

    साल 2016 में ही पार्वती ओमनाकुट्टन ने टीवी रियलिटी स्टंट शो ‘फियर फैक्टर – खतरों के खिलाड़ी 7’ में भाग लिया था। इस शो में उन्होंने सेमि फाइनल तक खुदको बरकरार रखा था लेकिन फाइनल में अपना नाम जोड़ने में असफल रहीं थी।

    साल 2018 की बात करे तो उस साल पार्वती ने लघु फिल्म ‘दुबारा’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘पार्वती’ नाम के ही मुख्य महिला के किरदार को दर्शाया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘बिजॉय नम्बिआर’ थे और फिल्म में मुख्य किरदारों को पार्वती के अलावा मानव कॉल ने दर्शाया था।

    साल 2019 में उन्हें तमिल फिल्म में देखा गया था। पार्वती ने फिल्म ‘ईंसै अरसान 24 पुलिकैसी’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने मुख्य महिला के किरदार को दर्शाया है।

    पार्वती ओमनाकुट्टन का निजी जीवन

    पार्वती ओमनाकुट्टन के लव लाइफ की बात करे तो अभी तक उन्होंने किसी को डेट नहीं किया है।

    पार्वती के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में डोसा, पोहा और चिकन बिरयानी पसंद हैं। पार्वती के पसंदीदा अभिनेता टॉम हैंक्स, रजनीकांत, नागार्जुन, महेश बाबू, अमिताभ बच्चन, ह्रितिक रोशन, अभिषेक बच्चन और लेओनार्डो डीकेप्रिओ हैं। अभिनेत्रियों में उन्हें माधुरी दीक्षित और दीपिका पादुकोण पसंद हैं। पार्वती यदि अभिनेत्री और मॉडल नहीं बन पाती तो उन्हें पायलट बनना था।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *