Fri. Nov 22nd, 2024
    'मणिकर्णिका' के लिए कंगना रनौत मानती हैं खुद को राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार के योग्य

    अभिनेत्री कंगना रनौत जो अक्सर अपने विवादित बयान के कारण सुर्खिया हासिल करती रहती हैं, उन्होंने कहा कि अगर उन्हें फिल्म “मणिकर्णिका:द क्वीन ऑफ़ झाँसी‘ के लिए राष्ट्रिय फिल्म पुरुस्कार नहीं मिला तो यह उनकी विश्वसनीयता के खिलाफ सवाल पैदा करेगा।

    मीडिया से बातचीत करते हुए, कंगना जिन्हे फिल्म ‘फैशन’, ‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु’ के लिए तीन तीन बार राष्ट्रीय पुरुस्कार मिल चूका है, उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी नवीनतम फिल्म के लिए एक और पुरुस्कार की उम्मीद कर रही हैं। IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा-“मुझे लगता है कि कुछ चीजें हैं जिसका यदि आप सम्मान नहीं करेंगे, तो यह बदले में, उस संगठन के लिए ही अपमानजनक है।”

    उन्होंने आगे कहा-“इसलिए अगर मुझे या मेरी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को राष्ट्रिय फिल्म पुरुस्कार में जीत नहीं मिलती है तो ये उनके सम्मान समारोह की विश्वसनीयता पर सवाल उठाएगा लेकिन अगर मुझे और कोई अच्छा काम दिखता है तो, मैं ये कहने के लिए पर्याप्त रहूंगी कि ये मुझसे बेहतर है।”

    “मुझे लगता है कि पिछले साल, तब्बू जी ने ‘अंधाधुन‘ में जबरदस्त प्रदर्शन दिया था। जो उन्होंने किया वो देख कर मैं मंत्रमुग्ध हो गयी। मुझे लगता है कि आगामी साल में, इसका खुलासा हो जाएगा। अगर ‘मणिकर्णिका’ से बेहतर कोई प्रदर्शन होगा, तो मैं जाहिर तौर पर उसकी सराहना करुँगी मगर मुझे लगता नहीं है कि ऐसा होगा।”

    हाल ही में, अभिनेत्री कोयम्बटूर की आध्यात्मिक यात्रा पर गई थीं जहाँ वह आधुनिक संचार उपकरणों से दूर दस दिनों के मौन साधना पर थीं।

    अपना अनुभव साझा करते हुए, उन्होंने बताया-“मुझे ख़ुशी हुई ये जानकर कि मेरी उपस्थिति को याद किया गया। मुझे लगता है कि मीडिया कर्मियों पर बहुत प्रभाव पड़ा जब मैं शहर से बाहर थी। मुझे लगता है कि हर किसी को अपने लिए कुछ वक़्त निकालना चाहिए। हमारी संस्कृति में, आध्यात्मिकता एक ऐसी चीज थी जिसका हमने सक्रिय रूप से पीछा किया लेकिन आज की पीढ़ी को इसके बारे में जानकारी नहीं है।”

    https://www.instagram.com/p/BvTlu8MnxzM/?utm_source=ig_web_copy_link

    फिल्मो की बात की जाये तो, अभिनेत्री जल्द राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘मेन्टल है क्या’ में दिखाई देंगी। फिर वह अश्विनी अय्यर की फिल्म ‘पंगा’ में कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में नज़र आएँगी।

    https://www.instagram.com/p/Buti8EeHqO7/?utm_source=ig_web_copy_link

    उन्होंने तमिल नाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक के लिए भी हामी भर दी है और अगर खबरों की मानी जाये तो, वह फिल्म के लिए 24 करोड़ रूपये ले रही हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *