Mon. Nov 18th, 2024
    प्रश्नवाचक वाक्य

    विषय-सूचि

    इस लेख में हम वाक्य के भेद प्रश्नवाचक वाक्य के बारे में चर्चा करेंगे।

    प्रश्नवाचक वाक्य की परिभाषा

    • जैसा की हैं इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह प्रश्नों से सम्बंधित है। अतः
    • जिन वाक्योँ मेँ कोई प्रश्न किया जाये या किसी से कोई बात पूछी जाये, उन्हेँ प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैँ।
    • इन वाक्यों से किसी वास्तु या व्यक्ति के बारे में प्रश्नवाचक पूछकर उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है।
    • प्रश्नवाचक वाक्य के बाद (?) प्रश्नवाचक चिन्ह लगता है।

    प्रश्नवाचक वाक्य के उदहारण

    • तुम्हारा क्या नाम है?

    ऊपर दिए गए उदाहरण में जैसा की आप देख सकते हैं किसी व्यक्ति से उसका नाम पूछा जा रहा है। यानी उस व्यक्ति के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है। अतः यह उदाहरण प्रश्नवाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।

    • तुम स्कूल कब जाओगे ?

    जैसा की आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं की यहां स्कूल जाने के समय के बारे में पूछा जा रहा है। जैसा की हम जानते हैं की जब कोई भी प्रश्न पूछा जाता है तो वह वाक्य प्रश्नवाचक हो जाता है। अतः यह उदाहरण प्रश्नवाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।

    • क्या तुम मेरे साथ नाचना पसंद करोगे?  

    ऊपर दिए गए उदाहरण में जैसा की आप देख सकते हैं यहां पूछा जा रहा है की कोई निश्चित व्यक्ति वक्ता के साथ नाचना पसंद करेगा क्या।  जैसा की हम जानते हैं की जब कोई भी प्रश्न पूछा जाता है तो वह वाक्य प्रश्नवाचक हो जाता है। अतः यह उदारहण प्रश्नवाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।

    • दशरथ कहाँ के राजा थे ?

    जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं यहां राजा दशरथ के बारे में सवाल पूछा जा रहा है। जब भी कोई प्रश्न पूछा जाता है तो वह प्रश्नवाचक हो जाता है। अतः यह उदारहण भी प्रश्नवाचक वाक्यों के अंतर्गत आएगा।

    प्रश्नवाचक वाक्यों के कुछ अन्य उदाहरण :

    • तुम कोनसे देश में रहते हो ?
    • राम रावण का वध कब करेगा ?
    • बसंती कब नाचेगी ?
    • हनुमान भगवान संजीवनी लेने कब जाएंगे ?
    • यह फिल्म कब ख़त्म होगी ?
    • तुम क्या खाना पसंद करोगे ?

    प्रश्नवाचक वाक्य के बारे में यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप इसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    सम्बंधित लेख:

    1. सरल वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    2. मिश्र वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    3. संयुक्त वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    4. विधानवाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    5. इच्छावाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    6. निषेधवाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    7. आज्ञावाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    8. संकेतवाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    9. संदेहवाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    10. विस्मयादिबोधक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    2 thoughts on “प्रश्नवाचक वाक्य : परिभाषा एवं उदाहरण”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *