अभिषेक वर्मन की आने वाली फ़िल्म ‘कलंक’ 2019 की सबसे चर्चित फ़िल्म बन गई है। यह 1940 की कहानी पर बन रही एक पीरियड ड्रामा फ़िल्म है। फ़िल्म का आईडिया करण जौहर के पिता का था। करण ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था कि, इस फ़िल्म को बनाने का उनका विचार 15 साल पुराना है।
माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त जैसे सितारों से सजी इस फ़िल्म का प्रोडक्शन करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस ‘धर्मा’ के तले कर रहे हैं।
निर्मातों ने पहले यह घोषणा की थी कि ‘कलंक‘ 19 अप्रैल 2019 को रिलीज़ होगी लेकिन अब फ़िल्म की रिलीज़ डेट को 17 अप्रैल कर दिया गया है।
IT'S FINAL… #Kalank to release on 17 April 2019 [was slated for release on 19 April 2019 initially]… Will be a 5-day *extended* opening weekend… Teaser will be out on 12 March 2019.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2019
एक सूत्र ने कहा है कि, “विचार शनिवार और रविवार के साथ महावीर जयंती और गुड फ्राइडे का फायदा उठाने का है। यह एक लम्बा वीकेंड है जिसमें दो और छुट्टियाँ हैं और पिछले रिकार्ड्स की बात करें तो यह किसी बड़ी फ़िल्म के रिलीज़ होने के लिए अच्छा मौका है।”
दिलचस्प बात यह है कि इस प्रकार ‘कलंक’ को 9 दिनों की मोहलत मिल गई है क्योंकि ‘अवेंजर्स: एन्डगेम” 26 अप्रैल 2019 को रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म की अंतिम कड़ी को लोग मिस नहीं करना चाहेंगे।
सूत्र ने आगे बाताया कि, ” ओपनिंग को पहले ही शुरू करने का विचार एक सोची-समझी व्यवसायिक रणनीति है।
https://twitter.com/karanjohar/status/1104294684426330118
‘कलंक’ साजिद नाडियावाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज के द्वारा को प्रोड्यूस की जा रही है। फ़िल्म के कलाकारों का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है। फ़िल्म में माधुरी दीक्षित बहार बेगम और आलिया भट्ट रूप की भूमिका में हैं।
सोनाक्षी सिन्हा का नाम सत्य होगा वहीं संजय दत्त, वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर क्रमशः बलराज, ज़फर और देव नामक किरदारों में दिखाई देंगे। फ़िल्म का टीज़र 12 मार्च को रिलीज़ होने वाला है।
यह भी पढ़ें: आन्टी बुलाए जाने पर करीना कपूर खान ने दिया कठोर जवाब