Fri. Jan 10th, 2025
    alia bhatt

    आलिया भट्ट ने 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और उसके बाद, कुछ ही सालों में उन्होंने काफी शीर्ष अभिनेत्री को पीछे छोड़ अपने लिए दर्शकों के दिल में एक जगह बना ली है। उन्होंने जैसे किरदार चुने हैं और फिर जैसे उन्हें निभाया है, वे वाकई तारीफ के लायक है।

    उन्होंने ना केवल दर्शकों का दिल जीता है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार आकड़े हासिल किये हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं जैसे- ‘हाईवे’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘कपूर एंड संस’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘डियर ज़िन्दगी’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘राज़ी’ और उनकी हाल ही में आई फिल्म ‘गली बॉय’ जो उनकी सबसे ज्यादा कमाने वाले फिल्म बन गयी है। और उन्होंने केवल अभिनय ही नहीं, बल्कि अपने कुछ गाने भी गाये है जैसे-‘मैं तेनु समझावा की’ और ‘इक कुड़ी’ और अब अभिनेत्री जल्द निर्माता भी बनने वाली हैं।

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है और अपने इस कंपनी के लिए एकदम सही नाम रखा है। आलिया ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम रखा है-‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस’ और साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वह केवल उन्ही फिल्मों का निर्माण करेंगी जिन्हें वह देखना पसंद करती हैं।

    आलिया ने ये खुलासा तब किया जब वह अपने नए घर के ऊपर बात कर रही थी। उनसे पूछा गया कि क्या ये उनके और रणबीर कपूर का घर है तो आलिया ने कहा-“ऐसा कुछ नहीं है। ये जगह मैंने अपने दफ्तर के लिए ली है। हां, मैंने खुद का एक प्रोडक्शन हाउस खोला है। मैंने इसका नाम ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस’ रखा है।”

    https://www.instagram.com/p/BuMPWznHDIE/?utm_source=ig_web_copy_link

    उन्होंने आगे बताया-“मैंने अभी तक कोई ठोस निर्माण योजना नहीं बनाई है। मगर हमारे पास एक टीम है जो उसपर काम कर रही है। मैं आपको ये बता सकती हूँ। मैं ऐसी फिल्मों का निर्माण करुँगी जो मुझे देखना पसंद है।”

    इस दौरान, आलिया ने कल ही अपनी आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ का कुम्भ मेला में लोगो लांच किया है। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक अयान मुख़र्जी और रणबीर कपूर मौजूद थे। इसके अलावा, वह अभिषेक वर्मन की फिल्म ‘कलंक‘ में भी नज़र आएँगी। फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य किरदार में नज़र आएँगी।

    https://www.instagram.com/p/Bulx9mxHZeV/?utm_source=ig_web_copy_link

    वह अगले साल करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘तख़्त‘ में भी दिखाई देंगी। इस पीरियड-ड्रामा फिल्म में अनिल कपूर, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और जान्हवी कपूर अहम भूमिका में नज़र आएंगे। और उन्होंने अपने पिता महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2‘ को भी साइन किया है जिसमे उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, पूजा भट्ट और संजय दत्त नज़र आएंगे।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *