Sat. Oct 12th, 2024
    सांड की आँख फर्स्ट लुक, तापसी पन्नू, भूमि पेड्नेकर

    तापसी पन्नू और भूमि पेड्नेकर की आने वाली नई फिल्म ‘सांड की आँख‘ के सेट्स के उनकी एक नई तस्वीर सामने आई है। जिसमें दोनों हरयाणवी लिबास में खेतों में खड़ीं हैं और दोनों के हाँथ में बन्दूक है।

    फिल्म तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित की जा रही है और रिलायंस एंटरटेनमेंट, अनुराग कश्यप और निधि परमार द्वारा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस की जा रही है।

    ‘मुक्काबाज़’ फेम विनीत कुमार भी फिल्म का हिस्सा होंगे। वह इस फिल्म में एक नए अवतार में दिखेंगे। अपने नए लुक को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि, “नई फिल्म नया लुक।”

    9 फरवरी को निर्माताओं ने फिल्म कि घोषणा करते हुए एक तस्वीर साझा की थी जिसमें तापसी और भूमि, दुनिया की सबसे पुरानी शार्प शूटर्स के साथ बैठकर तस्वीरें खीचा रही थीं।

    आपको बता दें कि फिल्म का नाम पहले ‘वोमनिया‘ रखा गया था और अब इसे बदल कर ‘सांड की आँख’ कर दिया गया है।

    यह फिल्म बहुत पहले ही बनने वाली थी लेकिन उनके सहयोगी विकास बहल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले के बाद, फैंटम फिल्म्स के विघटन की घोषणा की गई और बढ़ते बजट के कारण अनुराग को यह फ़िल्म आगे बनाना मुश्किल लग रहा था।

    यह फिल्म ऑक्टोजेरियन शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाश तोमर पर एक बायोपिक है। उत्तर प्रदेश में फिल्म की शूटिंग के लिए, भूमि और तापसी को एक महीने के लिए तैयारी करनी थी और फ़िल्म में एंटीक हथियारों की आवश्यकता थी जो महंगे साबित हो रहे थे।

    तापसी पन्नू अगली बार ‘बदला’ और ‘मिशन मंगल‘ में दिखाई देंगी और भूमि पेडनेकर की अगली फिल्म ‘सोनचिड़िया’ और ‘तख्त’ होगी। 

    यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन वीक: किस डे के मौके पर आइये याद करते हैं बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी के 5 बेस्ट किसेज

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *