Sat. Dec 7th, 2024
    "नो फादर्स इन कश्मीर" टीज़र: आलिया भट्ट ने किया कश्मीर के दो मासूमों की प्रेम-कहानी का टीज़र लांच

    ऑस्कर नामांकित निर्देशक अश्विन कुमार की फिल्म “नो फादर्स इन कश्मीर” कुछ वक़्त से सुर्खियों में बनी हुई हैं। शोर्ट फिल्म जिसे काफी वक़्त से सीबीएफसी से वांछित प्रमाणीकरण मिलने के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा था, उसे आखिरकार रिलीज़ डेट मिल गयी है। भले ही आश्विन की फिल्म पर आठ महीनों तक विवादित कंटेंट के कारण प्रतिबन्ध लगा हो, मगर फिल्म इस साल 5 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।

    फिल्म में सोनी राजदान भी अहम किरदार निभा रही हैं और उनकी बेटी आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीज़र जारी किया है। उन्होंने लिखा-“माँ ने कितना महान जन्मदिन का उपहार दिया है। ‘नो फादर्स इन कश्मीर’ का टीज़र भारत के सबसे कम उम्र वाले ऑस्कर नामांकित निर्देशक आश्विन कुमार की तरफ से। लंदन की लड़की कश्मीर के लड़के से मिलती है। क्या तेजस्वी जोड़ी ये किशोर बनाते हैं। इसे देखने का इंतज़ार नहीं कर पा रही हूँ।”

    अब टीज़र की बात की जाये तो, ये दिलचस्प नज़र आ रहा है। लंदन से एक लड़की नूर कश्मीर आती है अपने खोये हुए पिता की तलाश करने। वह कश्मीर की खूबसूरती देखकर प्रभावित हो जाती है और वही उसे दोस्त मिलता है माजिद जिसके साथ उसकी मासूमियत से भरी प्रेम-कहानी शुरू हो जाती है।

    फिल्म का टैग लाइन है-‘हर किसी को लगता है कि वह कश्मीर को जानते हैं। मगर ये दोनों मासूम वो सब बदल देंगे।’ टीज़र के अंत में आप देख पाएंगे कि तलाश के दौरान लड़की एक बम उठा लेती है और उसके बाद क्या होता है, वे तो जब फिल्म रिलीज़ होगी तब ही पता चलेगा।

    https://www.instagram.com/p/BtGMQkknZfU/?utm_source=ig_web_copy_link

    सोनी के अलावा, फिल्म “नो फादर्स इन कश्मीर” में निर्देशक आश्विन कुमार, अंशुमन झा और कुलभूषण खरबंदा भी मुख्य किरदार में नज़र आयेंगे।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *