Fri. Jan 10th, 2025
    vikrant massey chhapaakस्रोत: इंस्टाग्राम

    यह तो हम सब जानते ही हैं कि अभिनेता विक्रांत मस्से जो ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ और ‘अ डेथ इन द गूंज’ में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं, दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ में नज़र आएँगे। नई खबर के मुताबिक़ अभिनेता हाल ही में जेडब्ल्यू मर्रियॉट होटल में अपने किरदार की तैयारी करने के लिए शिफ्ट हुए हैं।

    रिपोर्ट्स के अनुसार मेघना गुलज़ार की अगली फिल्म मार्च के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी। यदि आपको नहीं पता है तो बता दें कि ‘छपाक‘ एक बायोग्राफिकल फिल्म है जो एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है।

    फिल्म में दीपिका मुख्य भूमिका में होंगी और विक्रांत उनके पति का किरदार करते नज़र आएँगे। अलोक दीक्षित एक पत्रकार थे जो बाद में सामाजिक कार्यकर्त्ता बन गए। 2014 में उन्होंने लक्ष्मी से शादी की है।

    https://www.instagram.com/p/BuMIoFsAKnZ/

    विक्रांत अपने फिजिकल अपीयरेंस पर भी काम कर रहे हैं जिसपर अभी बहुत सारा काम करना बाकी है। विक्रांत को इससे कोई परेशानी नहीं है। हाल ही में उन्होंने 1 महीने की छुट्टी की है ताकि वह अपने किरदार के लिए तैयारी कर सकें। यह उनके करियर का अबतक का सबसे बड़ा रोल है।

    विक्रांत जिन्होंने 2013 में ‘लूटेरा’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, ज्यादातर अपने नए किरदारों के लिए एक महीने की छुट्टी लेते हैं। इस बार वह एक होटल में शिफ्ट हो गए हैं फिल्मों की बात करें तो विक्रांत के पास फिलहाल 5 फ़िल्में हैं।

    यह भी पढ़े: ‘बोले चूड़ियां’ में नवाज़जुद्दीन सिद्दीकी के विपरीत होंगी मौनी रॉय

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *