अक्षय कुमार की नई फ़िल्म ‘केसरी‘ 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फ़िल्म बन गई है। फ़िल्म का सुबह और दोपहर में होली की वजह से सिमित शो रहा लेकिन 3 बजे और 4 बजे के शो में फ़िल्म ने कमाल की कमाई की है।
वृहस्पतिवार को फ़िल्म ने 21.50 करोड़ रूपये कमाए हैं और इसके साथ ही यह अक्षय कुमार की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फ़िल्म बन गई है। ‘गोल्ड’ ने 25.25 करोड़ रूपये की कमाई की थी।
#Kesari roars… Sets the BO on 🔥🔥🔥… Emerges the biggest opener of 2019 [so far]… After limited shows in morning/noon [#Holi festivities], the biz witnessed massive growth from 3 pm/4 pm onwards… Evening shows saw terrific occupancy… Thu ₹ 21.50 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 22, 2019
2019 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की बात करें तो ‘टोटल धमाल’ ने 16.50 करोड़ रूपये की कमाई की थी और ‘गली बॉय’ ने 19.40 करोड़ रूपये कमाए थे। ‘केसरी‘ ने इस सूची में पहले स्थान पर कब्ज़ा जमाते हुए 21.50 करोड़ रूपये अपने नाम किये हैं।
Top *Opening Day* biz – 2019…
1. #Kesari ₹ 21.50 cr [Thu]
2. #GullyBoy ₹ 19.40 cr [Thu]
3. #TotalDhamaal ₹ 16.50 cr
4. #CaptainMarvel ₹ 13.01 cr
Note: ₹ 10 cr+ openers.
India biz.#Kesari is Akshay Kumar’s second biggest opener, after #Gold [₹ 25.25 cr; #IndependenceDay].— taran adarsh (@taran_adarsh) March 22, 2019
फ़िल्म को पुरे पांच सितारे देते हुए रोहित जैसवाल ने लिखा है कि, ” मेरी औकात नहीं इस फ़िल्म की रिव्यु कर सकूँ। सिर्फ मैं इत्रना कह सकता हूँ कि यह धर्मा प्रोडक्शन और अक्षय कुमार की अबतक की सबसे अच्छी फ़िल्म है। इस फ़िल्म की पूरी टीम को मैं सलाम करता हूँ।”
WORDS FOR KESARI
MERI AUKAAT NHI iss Film ki REVIEW kar saku….
All I Can Say its DHARMA PRODUCTION & AKSHAY KUMAR BEST FILM till NOW….
I salute the entyr team of this FILM
5*/5 #KesariReview #Kesari
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) March 21, 2019
फिल्म अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित है और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही है। यह गुरुवार 21 मार्च को होली पर रिलीज़ किया गया है। परिणीति अक्षय की ऑन-स्क्रीन पत्नी की भूमिका में हैं।
फिल्म कमांडर हवलदार ईशर सिंह (अक्षय द्वारा निबंधित) की कहानी के बारे में है, जिसने 10,000 अफगानों के खिलाफ 21 सिखों की एक सेना का नेतृत्व किया था। इसे सारागढ़ी की लड़ाई कहा जाता है जिसे भारत के इतिहास में अब तक लड़ी गई सबसे बड़ी लड़ाइयों में से एक के रूप में जाना जाता है।
लड़ाई 1897 में लड़ी गई थी। इक्कीस जाट सिख सैनिकों ने ब्रिटिश भारत की सेना का बचाव किया था जो सारागढ़ी चौकी पर तैनात थी, जो कि एक चट्टानी रिज पर स्थित थी। सेना ने उत्तरी-पश्चिमी सीमा प्रांत (अब खैबर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान) में अफगानों के पश्तून ओरकजई आदिवासियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
यह भी पढ़ें: ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में एक संत की भूमिका में नज़र आएँगे विवेक के पिता सुरेश ओबेरॉय