Thu. Dec 19th, 2024
    फिल्म 'लुका छुपी' ने मचाई टीवी पर धूम, पीछे छोड़ा 'सिम्बा', 'संजू' और 'उरी' जैसी फिल्मो को

    साल की शुरुआत में, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) अभिनीत फिल्म ‘लुका छुपी‘ रिलीज़ हुई थी जिसे समीक्षकों से तो मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 94.75 करोड़ रूपये की कमाई कर सुपरहिट का टैग हासिल कर लिया है। और अगर इतना काफी नहीं था तो लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म ने टीवी पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। ये फिल्म 1.25 करोड़ इम्प्रेशन हासिल करके साल की तीसरी बेस्ट फिल्म बन गयी है। पहले और दूसरे स्थान पर ‘टोटल धमाल‘ (1.67 करोड़) और ‘2.0, हिंदी वर्जन’ (1.65 करोड़) है।

    Related image

    इसका मतलब है कि ‘लुका छुपी’ ने टीवी पर रणवीर सिंह और सारा अली खान अभिनीत फिल्म ‘सिम्बा‘, सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘रेस 3’ और विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक‘ से बेहतर प्रदर्शन किया है। सिर्फ इतना ही नहीं, लिव-इन-रिलेशनशिप पर आधारित इस फिल्म ने पिछले साल की ब्लॉकबस्टर जैसे ‘संजू’, ‘रेड’ और ‘पैड मैन’ को भी पछाड़ दिया है। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘लुका छुपी’ दूसरी बार भी अपनी रेटिंग बरक़रार रख पाएगी ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की ‘धड़क’ और राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री’ ने रखी है या नहीं।

    2019 में टीवी प्रीमियर में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली फिल्मो पर एक नज़र-

    टोटल धमाल- 1,67,93,000

    रोबोट 2.0 (हिंदी)- 1,65,13,000

    Image result for 2.0

    लुका छुपी- 1,25,00,000

    सिम्बा- 1,11,02, 000

    Related image

    रेस 3- 70,85,000

    उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक-  61,37,000

    देखिये इन फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया-

    उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक- 245.36 करोड़ रूपये

    Image result for Uri

    सिम्बा- 240.31 करोड़ रूपये

    रोबोट 2.0- 189.55 करोड़ रूपये

    रेस 3- 166.40 करोड़ रूपये

    टोटल धमाल- 150.23 करोड़ रूपये

    Image result for Total Dhamaal

    लुका छुपी- 94.75 करोड़ रूपये

    अगर आज तक का रिकॉर्ड देखा जाये तो, टीवी पर सबसे बड़ा प्रीमियर हुआ था ‘बाहुबली 2’ (2.6 crore) का, उसके बाद फिर ‘प्रेम रतन धन पायो’ (2.51 crore), ‘बजरंगी भाईजान’ (2.37 crore), ‘बाहुबली’ (2.07 crore) और ‘धड़क’ (1.83 crore) जैसी फिल्में आती हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *