Thu. Dec 19th, 2024
    Bruna Abdullah Biography

    ब्रुना अब्दुल्ला भारतीय और ब्राज़ील की अभिनेत्री हैं। इन्होने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2007 से ही की थी। बरूना ने अभिनय से पहले कुछ समय एक मॉडल रूप में भी काम किया था। उन्होंने हिंदी फिल्मो के अलावा तमिल फिल्मो में भी अपने अभिनय को दर्शाया है। इसके अलावा उन्हें कुछ टीवी रियलिटी शोज में भी देखा जा चूका है।

    ब्रुना अब्दुल्ला की फिल्मो की बात करे तो उन्होंने ‘कैश’, ‘आई हेट लव स्टोरी’, ‘देसी बॉयज़’, ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘बिल्ला 2’, ‘जय हो’, ‘ये तो टू मच हो गया’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है।

    ब्रूना अब्दुल्लाह का प्रारंभिक जीवन

    ब्रुना अब्दुल्ला का जन्म 24 अक्टूबर 1986 को पोर्टो अलेग्रे, ब्राज़ील में हुआ था। उनके परिवार में उनके माता पिता के अलावा उनकी एक बहन हैं जिनका नाम ‘लू अब्दुल्ला’ है। ब्रुना ने अपने स्कूल की पढाई ब्राज़ील में ही पूरी की थी और इसके बाद उन्होंने वही से ही अपने ग्रेजुएशन की पढाई को भी समाप्त किया था।

    अपनी पढाई पूरी करने के बाद, ब्रुना ने ब्राज़ील को छोड़ कर भारत आने का फैसला लिया था। उन्होंने मुंबई में ही अपनी मॉडलिंग की तैयारी की थी और साथ ही फिल्मो में अभिनय के लिए ऑडिशन देने भी शुरू किए थे।

    ब्रूना अब्दुल्लाह का व्यवसायिक जीवन

    ब्रुना अब्दुल्ला ने मॉडल के रूप में अपनी पहचान बनानी शुरू ही की थी की उसी दौरान उन्होंने टीवी विज्ञापनों में अभिनय करना शुरू कर लिया था। इसके बाद ब्रुना ने ‘शेखर सुमन’ के म्यूजिक एल्बम में भी अभिनय किया था। ब्रुना को हिंदी गाने ‘मेरे ग़म के दायरे में’ से अपनी अभिनय की शुरुआत एक अभिनेत्री के रूप में की थी।

    साल 2007 में ब्रुना ने अपना डेब्यू हिंदी फिल्मो में किया था। उन्होंने सबसे पहले फिल्म ‘कैश’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘रेहम करे’ गाने पर अपने अभिनय के साथ साथ अपने डांस के हुनर को भी दर्शाया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘अनुभव सिन्हा’ थे।

    साल 2010 में ब्रुना ने अपने पहले किरदार को दर्शाया था। उन्होंने ‘पुनीत मल्होत्रा’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आई हेट लव स्टोरी’ में अभिनय किया था। फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘गिसेल्ले’ था और यह किरदार एक सहायक किरदार था। फिल्म में मुख्य किरदारों को सोनम कपूर और इमरान खान दर्शा रहे थे। साल 2011 में ब्रुना को फिल्म ‘देसी बॉयज’ में देखा गया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘रोहित धवन’ थे और फिल्म में ब्रुना ने ‘सुबह होने ना दे’ गाने पर डांस किया था।

    साल 2012 में ब्रुना अब्दुल्ला ने अपना डेब्यू तमिल फिल्म में भी किया था। उनकी पहली तमिल फिल्म का नाम ‘बिल्ला 2’ था। फिल्म के निर्देशिक ‘चक्री टॉलेटी’ थे और फिल्म में ब्रुना ने ‘समीरा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में मुख्य किरदार को अजित कुमार, पार्वती ओमानुकात्तन और ब्रुना अब्दुल्ला ने अभिनय किया था।

    साल 2013 में ब्रुना ने अपना सबसे लोकप्रिय किरदार अभिनय किया था। उन्होंने उस साल हिंदी फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ में अभिनय किया था, जहाँ उन्होंने ‘मैरी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘इंद्रा कुमार’ थे और फिल्म में मुख्य किरदार को रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय, आफताब शिवदसानी, सोनाली कुलकर्णी, मंजरी फडनिस, करिश्मा तन्ना, मरियम ज़कारिया, ब्रुना अब्दुल्ला, कायनात अरोड़ा, सुरेश मेनोन और प्रदीप पावत ने अभिनय किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुल 136 करोड़ की कमाई के साथ अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मो की लिस्ट में दर्ज किया था।

    साल 2014 में ब्रुना को हिंदी फिल्म ‘जय हो’ में देखा गया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘सोहेल खान’ थे और फिल्म में ब्रुना ने ‘ऐनी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में मुख्य किरदारों को सलमान खान, सुनील शेट्टी, तब्बू, डेज़ी शाह, डेन्नी, आदित्य पंचोली, अश्मित पटेल, सना खान और मोहनीश बहल ने दर्शाया था। ब्रुना ने फिल्म में एक सहायक किरदार दर्शाया था जिसके लिए उनकी बहुत सराहना भी हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुल 183 करोड़ की कमाई के साथ अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था।

    साल 2016 की बात करे तो उस साल ब्रुना ने दो फिल्मो में अभिनय किया था। उनकी उस साल की पहली फिल्म का नाम ‘मस्तीज़ादे’ था जिसमे उन्होंने ‘बंटी’ नाम के किरदार को दर्शाया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘मिलाप मिलन ज़वेरी’ थे और फिल्म में ब्रुना ने एक अतिथि किरदार को दर्शाया था। इस फिल्म में मुख्य किरदार को तुषार कपूर, सनी लिओनी और वीर दास ने अभिनय किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुल 364.4 मिलियन की कमाई की थी।

    उसी साल ब्रुना अब्दुल्ला ने हिंदी फिल्म ‘ये तो तु मच हो गया’ में अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘अनवर खान’ थे और फिल्म में ब्रुना ने ‘टीना’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में मुख्य किरदारो को जिमी शेरगिल, पूजा चोपड़ा, ब्रुना अब्दुल्ला, अरबाज़ खान, मुरली शर्मा और ज़रीना वहाब ने दर्शाया था। फिल्म को दर्शको ने कुछ खास पसंद नहीं किया था और फिल्म फ्लॉप फिल्मो की सूचि में दर्ज हुई थी।

    साल 2016 के बाद ब्रुना को साल 2018 में हिंदी फिल्म ‘उड़नछू’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘विपिन पराशर’ थे और फिल्म में ब्रुना ने ‘जूलिया’ नाम के किरदार का अभिनय किया था। फिल्म में उनके अलावा मुख्य किरदार को प्रेम चोपड़ा, आशुतोष राना, रजनीश दुग्गल और लंकेश भरद्वाज ने दर्शाया था।

    ब्रुना अब्दुल्ला के टेलीविज़न करियर की बात करे तो उन्होंने सबसे पहले साल 2008 में कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो ‘डांसिंग क्वीन’ में भाग लिया था। साल 2009 में भी उन्हें कलर्स टीवी के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर – खतरों के खिलाडी’ में देखा गया था। इसके बाद ब्रुना ने साल 2013 में स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए सीजन 6’ में भी भाग लिया था। साल 2014 में ब्रुना को लाइफ ओके के शो ‘कॉमेडी क्लासेज’ में देखा गया था, जहाँ उन्होंने ‘नैंसी’ नाम का किरदार दर्शाया था।

    ब्रुना अब्दुल्लाह का निजी जीवन

    ब्रुना अब्दुल्ला के लव लाइफ की बात करे तो उन्होंने सबसे पहले ‘ओमर फारूकी’ को डेट किया था। ओमर पेशे से एक बिजनसमैन हैं। ओमर के साथ ब्रेकअप के बाद, ब्रुना ने ‘अल्लन फ्रासर’ को डेट करना शुरू किया था। इन दोनों ने साल 2019 में एक दूसरे से शादी की थी और उसी साल ब्रुना ने एक बेटी को भी जन्म दिया था। बेटी का नाम ‘इसाबेल्ला’ रखा है।

    ब्रुना अब्दुल्ला के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में लसगना और मशरूम बर्रिटो पसंद है। ब्रुना के पसंदीदा अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन, आमिर खान और शाहरुख खान हैं। अभिनेत्रियों में उन्हें प्रियंका चोपड़ा और तब्बू पसंद है। ब्रुना का पसंदीदा खेल क्रिकेट हैं और उनके पसंदीदा खिलाडी युवराज सिंह हैं। ब्रुना को जानवरो से भी बहुत प्यार है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *