Sat. Apr 27th, 2024
    404 error in hindi

    विषय-सूचि

    404 त्रुटि नहीं मिला क्या है? (what is 404 error in hindi)

    404 एरर नॉट फाउंड का संदेश किसी भी ब्राउज़र या ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) में दिख सकता है। ज़्यादातर 404 त्रुटि नहीं मिला इंटरनेट ब्राउज़र की विंडो पर हमे दिखता हैं जिस प्रकार वेब पेज पर हमें संदेश दिखता है।

    इंटरनेट एक्सप्लोरर में यह संदेश आता है ‘the webpage cannot be found’ यह समान्यतः एचटीटीपी 404 एरर होता है पर 400 bad request भी इस तरह का एक और विकल्प है जो की इसमे आता है। इस तरह के एरर को यदि हमे देखना है तो हम इंटरनेट एक्सप्लोरर में इसे देख सकते हैं।

    जब हम विंडोज को अपडेट करते हैं तब भी 404 वाला एरर हमें कम्प्युटर दिखाता है। 404 एरर जब भी दिखता है जब किसी पेज को या तो उस जगह से हटा दिया जाता है या फिर उसे डिलीट कर दिया जाता है।

    404 त्रुटि नहीं मिला का कारण (cause of 404 error in hindi)

    इस तरह का एरर उपयोगकर्ता के द्वारा ही तकनीकी परेशानी की वजह से दिखता है क्योंकि जब भी हम गलत यूआरएल टाइप करते हैं उसी की वजह से यह एरर ब्राउज़र में हमे दिखाई पड़ता है।

    इसको दिखने का एक अलग विकल्प यह भी है की जब कोई वैबसाइट हमे दूसरी वैबसाइट पर ले जाती है या किसी अलग स्तोत्र पर हमे ले जाती है तो भी कई बार यह एरर हमें दिखता है।

    हम 404 त्रुटि को कैसे सही कर सकते हैं (how to solve 404 error in hindi)

    • वेब पेज को हम F5 बार बार दबाके रिफ्रेश कर सकते हैं और इससे वेब पेज को चलाने की कोशिश कर सकते हैं।
    • यूआरएल में एरर को देख कर भी हम एरर को सही कर सकते हैं क्योंकि कई बार यह होता है की हम गलत यूआरएल टाइप कर देते हैं और इसी वजह से 404 वाला एरर हमें कम्प्युटर।
    • यदि आपकी साइट का एड्रैस गलत है तो आप उस साइट के एड्रैस को दुबारा सर्च में डाल कर खोल सकते हैं अगर आपको यह एरर दिख रहा है तो जिससे की यह एरर नहीं दिखे और आप उस साइट को खोल सके।
    • किसी भी सर्च इंजिन से आप उस पेज को देख सकते हैं जैसे की हम गूगल का भी इस्तेमाल इस काम के लिए कर सकते हैं क्योंकि यह आसानी से सारे रिज़ल्ट हमें दिखा देता है।
    • अपने ब्राउज़र के कैचे को भी डिलीट करके हम इस एरर के संदेश से बच सकते हैं क्योंकि इसकी मदद से ब्राउज़र की मेमोरी खाली हो जाएगी और जो अस्थायी फ़ाइल हैं वो भी हट जाएंगी। इससे हमे वेबसाइट चलाने में आसानी होगी और यह एरर नहीं दिखेगा।
    • हम अपने कम्प्युटर के डीएनएस सर्वर को बदल कर भी अपने ब्राउज़र में आ रहे एरर को सही कर सकते हैं।
    • यदि इनमे से कोई भी तरीका आपकी मुसीबत को सही नहीं कर पा रहा है तो आप सीधा वेबसाइट पर डाल दें की यह एरर आ रहा है जिससे की इसकी वजह से जो लोगों को परेशानी हो रही है वो नहीं हो और लोग इसे आसानी से चला सकें।
    • वेबसाइट की कांटैक्ट इन्फॉर्मेशन में जाकर हम वेबसाइट वालो से संपर्क कर सकते हैं और अपनी परेशानी को उनके सामने जाहीर कर सकते हैं जिससे की वो लोग इस परेशानी का समाधान कर सकें।

    इस विषय से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *