बीता साल बॉलीवुड के लिए काफी ख़ास रहा है। व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श के अनुसार, लगभग 13 फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब के अंदर प्रवेश लिया है। इस सूची में, अलग अलग प्रकार के जॉनर और कहानिया मौजूद हैं। जहाँ ‘पद्मावत‘ और ‘संजू’ जैसी विवादित फिल्मों ने अपनी जगह बनाई है, ‘बधाई हो‘ और ‘स्त्री‘ जैसी अपरंपरागत फिल्मों को भी दर्शकों के प्यार के साथ साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार मुनाफा मिला।
सलमान खान की ‘रेस 3’ को भले ही दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया ना मिली हो मगर सुल्तान की फैन फोल्लोविंग ने इस फिल्म को भी 100 करोड़ के क्लब में डलवा ही दिया। अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ भी इस सूची में अपनी जगह बनाये हुए है।
While #Simmba will cross ₹ cr today [1 Jan 2019], here’s a look at HINDI FILMS that cruised past ₹ cr in 2018…
1 #Padmaavat
2 #SKTKS
3 #Raid
4 #Baaghi2
5 #Raazi
6 #Race3
7 #Sanju
8 #Gold
9 #Stree
10 #BadhaaiHo
11 #TOH
12 #2Point0
13 #Simmba
Nett BOC. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2019
दूसरे ट्वीट में, तरन ने जानकारी दी कि संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ जिसमे रणबीर कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है, वे साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गयी है। उनके मुताबिक, “संजू 2018 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है। और इसके बाद अपनी जगह बनाई हुई है ‘पद्मावत’ ने। वैसे 100 करोड़ का क्लब, कामयाबी जांचने का कोई स्केल नहीं है मगर फिर भी लगभग 13 फिल्मों ने इस साल 100 करोड़ का आकड़ा पार किया है जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है।”
#Sanju is the HIGHEST GROSSING *Hindi film* of 2018, followed by #Padmaavat… Although ₹ 100 cr Club is no longer the yardstick to gauge the success of a film, as many as 13 *Hindi films* breached ₹ 100 cr mark in 2018, which is a new record… India biz. pic.twitter.com/hdtMXNMsw8
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2019
आगे और जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 13 फिल्मों के साथ, सलमान खान ने 100 करोड़ के क्लब में सबसे ज्यादा फिल्मों के शामिल होने के कारण एक रिकॉर्ड दर्ज़ कर लिया है। इसके बाद अक्षय कुमार का रिकॉर्ड है 10 फिल्में तो अजय देवगन के हिस्से में हैं 8 फिल्में। वही दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ दोनों की ही 7 फिल्में 100 करोड़ के क्लब में मौजूद हैं।
Salman Khan [13] holds the record for the maximum number of films in ₹ 100 cr Club, followed by Akshay Kumar [10] and Ajay Devgn [8]… Deepika Padukone and Katrina Kaif have 7 films each… Rohit Shetty leads in the director’s category [8 films, incl #Simmba].
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2019
‘संजू’ और ‘पद्मावत’ दोनों ही इस साल ऐसी फिल्में रही हैं जिसने 300 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई है। इस क्लब में बाकी फिल्में जो शामिल है वो हैं-‘पीके'(2014), ‘बजरंगी भाईजान'(2015), ‘सुल्तान'(2016), ‘दंगल'(2016) और ‘टाइगर ज़िंदा है'(2017)।
₹ 300 cr Club and its members…#PK [2014]#BajrangiBhaijaan [2015]#Sultan [2016]#Dangal [2016]#TigerZindaHai [2017]#Padmaavat [2018]#Sanju [2018]
NOTE: #Baahubali2 [Hindi; 2017] is the ONLY film in ₹ 500 cr Club.
NettBOC. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) July 15, 2018
इस बीच, एस.एस. राजामौली की बाहुबली 2 (2017) जिसमे प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी ने मुख्य किरदार निभाया था, वो 500 करोड़ कमाने वाली एकमात्र फिल्म है। 2018 की कोई भी फिल्म उस मुकाम तक नहीं पहुँच सकी।