दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा की जब मुंबई इंडियंस की टीम ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स की टीम के खिलाफ एक रोमांचक मैच में जीत दर्ज की। दाए-हाथ के बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस की टीम से बहुत शानदार गेंदबाजी की जिसकी बदौलत टीम 6 रन से मैच जीतने में कामयाब रही। अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हारने के बाद मुंबई इंडियंस की यह इस सीजन की पहली जीत थी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर एक प्रतिस्पर्धी विशाल स्कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा औऱ क्विटंन डी कॉक ने टीम को यहां अच्छी शुरुआत दिलवाई और पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। तीन बार की विजेता रह चुकी टीम का मिडल ऑर्डर एक वक्त संघर्ष करते नजर आ रहा था लेकिन बाद में बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने 14 गेंदो में 32 रन की पारी खेल टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
उसके बाद पूरी जिम्मेदार बुमराह और उनके साथी खिलाड़ियो ने ली कि वह इसे लक्ष्य का बचाव कैसे करेंगे। बुमराह की शुरुआत मैच में अच्छी नही रही क्योकि उनके पहले ओवर में कप्तान कोहली ने तीन लगातार चौके लगाए। हालांकि, पेसर गेंदबाज के लिए मैच वही खत्म नही हुआ था।
Brilliant penultimate over, super spell @Jaspritbumrah93 🙌#RCBvMI #VIVOIPL pic.twitter.com/VNFKfs4IwF
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2019
बुमराह ने तब अपना काम कर दिखाया जब रोहित शर्मा ने उन्हे 17वें ओवर में दोबारा गेंद सौंपी। जैसे की डी विलियर्स अच्छा खेल-खेल रहे थे, रॉयल चैलेंजर्स की टीम को आखिरी 4 ओवर में 41 रन चाहिए थे।
बुमराह ने शानदार 17वां ओवर करवाया और उन्होने उस ओवर में केवल 1 रन देते हुए शिमरोन हेटमायर का विकेट लिया। वही 19वें ओवर में भी उन्होने केवल 5 रन दिए और लसिथ मलिंगा को आखिरी ओवर में 17 रन डिफेंड करने के लिए दिए। मलिंगा ने 17 रन का बचाव बहुत अच्छे तरीके से की और टीम ने 6 रन से मैच जीत लिया। बुमराह ने मैट में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
मैच खत्म होने के बाद हरभजन सिंह ने ट्विटर का इस्मताम करते हुए मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज की प्रशंसा की और लिखा, ” एक तरफ तुम दूसरी तरफ सब गेंदबाज…जस्सी तुम विश्व क्रिकेट में नबंर एक हो।”
Ek taraf @Jaspritbumrah93 dusri taraf sab bowlers.. Jassi no 1 bowler in world cricket @ICC @IPL
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 28, 2019