Sat. May 4th, 2024
    डिविलियर्स

    मिस्टर 360 नाम से मशूहर रॉयल चैलेंजर्स टीम के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने सफल करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। दक्षिण-अफ्रीका का यह बल्लेबाज आईपीएल में 4000 रन पूरे करने वाला 10वां बल्लेबाज बन गया है। और क्रिस गेल और डेविड वार्नर के बाद तीसरे विदेशी प्लेयर भी बने है जिन्होने अबतक आईपीएल में 4000 रन बनाए है। डी विलियर्स ने यह मुकाम तब हासिल किया जब वह गुरुवार को मुंबई इंडिंयंस के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने उतरे थे।

    यह डिविलियर्स का 12वां आईपीएल सीजन है और उन्होने अबतक खेले 143 मैचो में 4032 रन बना लिए है। वह पिछले आठ सालो से आरसीबी फ्रेंचाईजी का अभिन्न अंग बने हुए है। डिविलियर्स पिछले मैच में एमआई के खिलाफ अपने तत्वों में थे क्योंकि उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए है। लेकिन वह अपनी इस आतिशी पारी से आरसीबी को मैच जितावाने में कामयाब नही हो पाए और उनकी टीम को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में अर्धशतक लगाकर वह आईपीएल में अपने 28 अर्धशतक पूरे कर चुके है। डिविलियर्स ने अबतक अपने आईपीएल करियर में 3 शतक भी लगाए है।

    गेल ने भी इस सीजन में अपने 4000 आईपीएल रन पूरे किए है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के ओपनर मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर गेल आईपीएल में 4000 रन बनाने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए है।

    डिविलियर्स ने 2008 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी, जब वह दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते थे। तीन साल दिल्ला के लिए खेलने के बाद 2011 में विलियर्स आरसीबी द्वारा खरीदे गए। वह तब से ही टीम के एक महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए है और वह तब से 3361 रन बना चुके है। डिविलियर्स के लिए अबतक सबसे बेहतरीन आईपीएल 2016 रहा है क्योकि वहा उन्होने 52.84 की औसत से 687 रन बनाए थे।

    डिविलियर्स ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यांस लिया है और अब वह पूरे विश्व की टी-20 लीग्स खेल रहे है। आऱसीबी की टीम में विराट कोहली और डिविलियर्स होने के बाद भी टीम आजतक खिताब नही जीत पाई है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *