Fri. Jan 10th, 2025 6:29:02 AM
    संजय लीला भंसाली की फिल्म "इंशाल्लाह" में ये किरदार निभाएंगे सलमान खान और आलिया भट्ट, जानिए डिटेल्स...

    इन दिनों एक फिल्म बहुत सुर्खियां बना रही है। चाहे वो निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी के कारण हो या अभिनेता-अभिनेत्री की जोड़ी के कारण। जबसे संजय लीला भंसाली ने घोषणा की है कि वह फिल्म “इंशाल्लाह” से पूरे 20 साल बाद सलमान खान के साथ वापसी कर रहे हैं, फैंस की ख़ुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं रहा। लेकिन कई लोगो ने फिल्म में सलमान के विपरीत आलिया भट्ट के होने पर अप्पत्ति जताई थी।

    आलिया ने सफाई देते हुए कहा था कि इस असामान्य कास्टिंग के पीछे एक कारण है जिसके बाद फैंस ये अंदाज़ा लगाने लगे कि इस इनकी प्रेम-कहानी भी असामान्य होने वाली है। और अब मुंबई मिरर की एक खबर ने दोनों के किरदारों के बारे में खुलासा कर दिया है। जहाँ सलमान एक 40 साल के व्यवसायी का किरदार अदा करेंगे तो आलिया 20 साल की एक महत्वकांशी अभिनेत्री की भूमिका निभाएंगी।

    सलमान आलिया

    सलमान-आलिया

    प्रकाशन को सूत्रों ने बताया-“सलमान 40 के मध्य उम्र के एक व्यापारी हैं। यह किरदार 1997 में आई उनकी फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ में उनके किरदार की याद दिलाता है। आलिया 20 के करीब उम्र की एक महत्वाकांक्षी अभिनेत्री की भूमिका निभाएंगी। आयु के अंतर सहित सभी कारकों को ध्यान में रखा गया है। कहानी दो अभिनेताओं के मेल को सही ठहराएगी जहाँ वह अलग-अलग पीढ़ियों से रोमांटिक सफर पर चलते हैं।”

    भंसाली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी दृष्टि पर शक करना किसी भी सिनेमाप्रेमी के लिए बहुत बड़ी गलती होगी। उन्होंने अपने करियर में कई आइकोनिक फिल्में दी हैं जिसमे ‘ख़ामोशी’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’, ‘राम लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्में शामिल हैं और इस बार भी लग रहा है कि फिल्म “इंशाल्लाह” के जरिये, वह एक बार फिर दर्शको को नयी दुनिया से रूबरू कराने वाले हैं।

    फिल्म से जुड़ी बाकि डिटेल्स में ये भी खुलासा हुआ था कि शूटिंग के लिए भंसाली ऋषिकेश, हरिद्वार, उत्तरकाशी और वाराणसी में जगहों का ब्यौरा कर रहे हैं। लाइन निर्माता चिन्मय पंडित ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को इस खबर की जानकारी दी थी। उन्होंने ये भी बताया कि भंसाली को कुछ स्थान पसंद भी आये हैं।

    फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *