रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म “रोबोट 2.0” ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई हुई है। नयी फिल्में रिलीज़ होने के बाद भी, इस फिल्म ने विश्वभर में 700 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने 183.75 करोड़ रूपये की बॉक्स ऑफिस कमाई कर ली है।
व्यापार विश्लेषक रमेश बाला ने ट्विटर पर इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस फिगर साझा किया है। उन्होंने लिखा-“रोबोट 2.0 ने भारत में कमाए हैं 565 करोड़ रूपये और देश से बाहर 140 करोड़ जिसको मिलाकर इस फिल्म का पूरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेठता है 705 करोड़ रूपये।”
#2Point0 3rd Weekend WW BO Totals:#India
Gross – ₹ 565 Crs
Overseas – ₹ 140 Crs
Total – ₹ 705 Crs
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 18, 2018
अब जब ये फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में हैं, तो ऐसी संभावना है कि इसकी रफ़्तार कम होने वाली है। इस हफ्ते बादशाह शाहरुख़ खान की फिल्म ‘ज़ीरो’, वरुण तेजा की ‘अन्तरिक्षम 9000 केएमपीएच’ और धनुष अभिनीत फिल्म ‘मारी 2’ के साथ और भी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं।
इस फिल्म में महिला पात्र निभाया है एमी जैक्सन ने। उन्होंने इस फिल्म में एक रोबोट का किरदार निभाया है। यहाँ पर धूम मचाने के बाद अब ये फिल्म, अगले साल चीन में अपना जादू दिखाने के लिए तैयार है।