Sun. Jan 19th, 2025
भारती एयरटेल

मूडी द्वारा एयरटेल के डाउनग्रेड को लेकर दिये गए रिव्यू के बाद एयरटेल के शेयर की कीमत में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज़ की गयी है।

मूडी ने गुरुवार को एयरटेल के कम मुनाफे और कम मुद्रा विस्तार के चलते एक रिव्यू पेश किया था, इसी के बाद आज एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज) में एयरटेल के शेयर में 5.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज़ हुई है। इसी के साथ आज एयरटेल के शेयरों की कीमत आज 288.7 रुपये प्रति शेयर है।

वहीं बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में भी एयरटेल के शेयरों में 5.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज़ हुई है, जिसके बाद वहाँ एयरटेल के शेयरों के दाम अब 290 रुपये प्रति शेयर पहुँच गया है।

इसी के साथ एनएसई और बीएसई दोनों में ही एयरटेल शुक्रवार के कारोबार में टॉप लूजर की जगह पर है।

यह भी पढ़ें: एयरटेल के बुरे दिन जारी, सितंबर माह में एयरटेल ने खोये 23 लाख ग्राहक

वहीं मूडी ने अपने रिव्यू को लेकर कहा है कि “हमारे अनुमान के अनुसार एयरटेल मुद्रा विस्तार व मुनाफे में अभी कमजोर ही रहेगी।”

मूडी के अनुसार भारत के टेलीकॉम बाज़ार में पिछले 12 से 18 महीनों से चल रहे मंदी के दौर के साथ ही टैरिफ वार के बीच कंपनियों का मुनाफा तेज़ी से घट गया है।

मूडी का रिव्यू ये साफ तौर पर दर्शाता है कि एयरटेल को उसके कोर ग्राहकों से भी अच्छे राजस्व की प्राप्ति नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें: एयरटेल जल्द ही बंद करेगी अपनी 2जी व 3जी नेटवर्क की सुविधा

मूडी के अनुसार भविष्य में एयरटेल की रेटिंग इस बात पर निर्भर करेगी, कि एयरटेल अपनी प्रतिबद्धताओं पर कितना खरा उतरती है, ऐसे में एयरटेल के ऊपर लदे कर्ज़ को लेकर भी एयरटेल के कदमों की समीक्षा की जाएगी।

मालूम हो कि अभी हाल ही में एयरटेल के अफ्रीका के व्यवसाय के लिए 1.25 अरब डॉलर का निवेश इकट्ठा हुआ है। इस निवेश से एयरटेल अपने कर्ज़ को कम करने की कोशिश करेगी।

यह भी पढ़ें: एयरटेल को बड़ा झटका, दूसरी तिमाही में मुनाफा हुआ 65 फीसदी कम

यह भी पढ़ें: ‘माई एयरटेल’ एप के जरिये नेटवर्क कवरेज चेक कर सकते हैं एयरटेल यूजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *