Sat. Apr 27th, 2024
    भारती एयरटेल

    भारती एयरटेल को अपने व्यापार के विस्तार के लिए अब वैश्विक स्तर के निवेशकों का सहारा मिल गया है। हालाँकि भारती एयरटेल में यह निवेश उनके ‘एयरटेल अफ्रीका’ उद्यम के लिए किया जा रहा है।

    अफ्रीका में संचालित एयरटेल पर करीब 5 अरब डॉलर का कर्ज़ है। इस तरह से निवेशकों द्वारा एयरटेल में किया जा रहा निवेश ‘एयरटेल अफ्रीका’ को इस संकट से उबारने में मदद करेगा।

    इसके तहत सॉफ्टबैंक, सिंगटेल व टिमासेक समेत अन्य निवेशक एयरटेल में 1.25 आरब डॉलर का निवेश करने को राज़ी हुए हैं।

    एयरटेल अफ्रीका ने पिछले कुछ सालों में जबर्दस्त नुकसान का दौर देखा है। एक ओर जहां एयरटेल की ‘अफ्रीका यूनिट’ अफ्रीका में अपने प्रतिद्वंदियों का मुक़ाबला करने में अक्षम नज़र आई है, वहीं दूसरी ओर भारत में मुख्य कंपनी एयरटेल को भी इस दौरान काफी नुकसान झेलना पड़ा है यही कारण रहा है कि एयरटेल अपनी ‘एयरटेल अफ्रीका’ यूनिट की मदद नहीं कर पायी है।

    एयरटेल अपनी अफ्रीका यूनिट के लिए इक्विटि शेयर भी जारी करेगी। जिसके जरिये एयरटेल करीब 4.4 अरब डॉलर का अतिरिक्त फंड इकट्ठा कर पाएगी।

    एयरटेल के अनुसार इस तरह फंड इकट्ठा हो जाने के बाद एयरटेल अफ्रीका न सिर्फ अपने नेटवर्क को अपग्रेड कर पाएगी, बल्कि अपने कवरेज को भी बढ़ा पाएगी। इससे उसे अफ्रीका के बाज़ार में टिकने का साहस मिलेगा।

    इसी के साथ एयरटेल अब अफ्रीका में भी एयरटेल मनी को बढ़ावा देना चाहती है।

    यह भी पढ़ें: एयरटेल का नया ऑफर: 4जी फोन लेने पर 2 हज़ार रुपये का कैशबैक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *