2019 का यह साल बॉलीवुड के लिए बहुत अच्छा रहा है। एक के बाद एक अच्छी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही हैं।
इस सप्ताह सिनेमघरों में ‘लुका छुप्पी‘ और ‘सोनचिड़िया’ रिलीज़ हुई है जिसे पिछले सप्ताह रिलीज़ हुई अजय देवगन की कॉमेडी ड्रामा ‘टोटल धमाल’ से कड़ी टक्कर मिल रही है।
इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘टोटल धमाल’ ने महाशिवरात्रि की छुट्टी के दिन 6.03 करोड़ रूपए की कमाई की है। फिल्म तीसरे सप्ताह में भी इतनी कमाई कर रही है जितना कई फ़िल्में अपने पहले दिन नहीं कमा पाती हैं।
संभावना है कि फिल्म आज 125 करोड़ की कमाई कर लेगी। तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “फिल्म ने 150 करोड़ पर नज़र रखी है। शुक्रवार 4.75 करोड़, शनिवार 7.02 करोड़, रविवार 11.45 करोड़, सोमवार 6.03 करोड़। कुल 123.80 करोड़।”
#TotalDhamaal shows excellent hold on [second] Mon… Partial holiday [#Mahashivratri] helps it surpass [second] Fri biz… Will cross ₹ 125 cr today… Eyes ₹ 150 cr… [Week 2] Fri 4.75 cr, Sat 7.02 cr, Sun 11.45 cr, Mon 6.03 cr. Total: ₹ 123.80 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 5, 2019
वहीँ दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लुका छुप्पी’ सबके दिल जीत रही है। तरन आदर्श ने लिखा है कि, “फिल्म ने छुट्टी का लाभ उठाया है। शुक्रवार की तरह ही फिल्म का सोमवार भी रहा है। पहले सप्ताह में 50 करोड़ आराम से पार कर लेगी।
शुक्रवार 8.01 करोड़, शनिवार 10.08 करोड़, रविवार 14.04 करोड़, सोमवार 7.09 करोड़, कुल 40.03 करोड़।
#LukaChuppi is winning hearts and wooing BO… Makes most of the partial holiday [#Mahashivratri] on Day 4… Mon is at par with Fri… Will comfortably cross ₹ 50 cr in Week 1… Fri 8.01 cr, Sat 10.08 cr, Sun 14.04 cr, Mon 7.90 cr. Total: ₹ 40.03 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 5, 2019
इस साल की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक मानी जा रही फिल्म ‘गली बॉय’ की बात करें तो पहले सप्ताह में फिल्म ने 100.30 करोड़ की कमाई की वहीँ दूसरे सप्ताह में यह आंकड़ा आधे से भी कम रहा।
फिल्म ने दूसरे सप्ताह में 26.80 करोड़ की कमाई की है। तीसरे सप्ताह में फिल्म ने 5.83 करोड़ कमाए और इसके साथ ही फिल्म का अबतक का टोटल 132.93 करोड़ है।
#GullyBoy biz at a glance…
Week 1: ₹ 100.30 cr [Thu release – #ValentineDay; 8 days]
Week 2: ₹ 26.80 cr
Weekend 3: ₹ 5.83 cr
Total: ₹ 132.93 cr
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2019
#GullyBoy sees growth on [third] Sat and Sun… Has almost exhausted its run beyond select metros… Will remain steady today due to partial holiday [#Mahashivratri]… [Week 3] Fri 1.18 cr, Sat 2.10 cr, Sun 2.55 cr. Total: ₹ 132.93 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2019
विक्की कौशल की सबसे चर्चित फिल्म ‘उरी’ लम्बी रेस का घोड़ा साबित हुई है। फिल्म ने पहले से लेकर सातवें सप्ताह तक क्रमशः 71.26 करोड़, 62.77 करोड़, 37.02 करोड़, 29.34 करोड़, 18.74 करोड़, 11.56 करोड़ और 6.68 करोड़ की कमाई की है।
फिल्म आठवें सप्ताह में भी सिनेमघरों में बानी हुई है। इस वीकेंड फिल्म ने 2.32 करोड़ कमाए हैं। सोमवार को 67 लाख की कमाई करने के बाद फिल्म की कुल कमाई 240.38 करोड़ हो चुकी है।
#UriTheSurgicalStrike continues its incredible run… Biz on [eighth] Mon [#Mahashivratri] is higher than [eighth] Fri… Crosses *lifetime biz* of #Simmba… Eyes ₹ 250 cr… [Week 8] Fri 38 lakhs, Sat 80 lakhs, Sun 1.18 cr, Mon 67 lakhs. Total: ₹ 240.38 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 5, 2019
#UriTheSurgicalStrike biz at a glance…
Week 1: ₹ 71.26 cr
Week 2: ₹ 62.77 cr
Week 3: ₹ 37.02 cr
Week 4: ₹ 29.34 cr
Week 5: ₹ 18.74 cr
Week 6: ₹ 11.56 cr
Week 7: ₹ 6.68 cr
Weekend 8: ₹ 2.32 cr
Total: ₹ 239.69 cr
India biz.
ALL TIME BLOCKBUSTER.— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2019
#UriTheSurgicalStrike shows no signs of fatigue… Day-wise growth – even in Weekend 8 – says it all… Will cross *lifetime biz* of #Simmba on weekdays… [Week 8] Fri 37 lakhs, Sat 79 lakhs, Sun 1.16 cr. Total: ₹ 239.69 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2019
फिल्म ‘सोनचिड़िया‘ को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाओं के बावजूद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। फिल्म ने अबतक केवल 4 करोड़ की ही कमाई की है।
फिल्मों के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस आंकड़े जानने के लिए बने रहिये द इंडियनवायर हिंदी के साथ।
यह भी पढ़ें: जानिये क्या रखा गया ‘पिंक’ की तमिल रीमेक का नाम, पहला पोस्टर हुआ रिलीज़