Sun. Jan 12th, 2025
    बिग बॉस 12 में पहुँची 'सिम्बा' की टीम

    जैसे जैसे “बिग बॉस 12” का अंत नज़दीक आ रहा है वैसे वैसे ये शो और भी ज्यादा मनोरंजक हो रहा है। इस शनिवार, सलमान खान का साथ देगी फिल्म ‘सिम्बा‘ की टीम। निर्देशक रोहित शेट्टी और अभिनेता रणवीर सिंह और सारा अली खान घरवालों से रूबरू होते नज़र आएंगे। सिर्फ ये तीनो ही नहीं बल्कि इस फिल्म के निर्माता करण जौहर भी मौजूद होंगे मगर एक पोस्टर के रूप में। ये तीनो, 28 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली फिल्म का प्रचार करने पहुँचे थे।

    प्रीकैप में ये दिखाया गया कि प्रतियोगियों में आपस में इस बात को लेकर बहस हो रही है कि प्रदर्शन के हिसाब से कौन किस स्थान पर रहेगा। सात स्थान हैं और घर में अपने प्रदर्शन के हिसाब से हर घरवाले को एक एक स्थान मिलेगा। दीपिका के खिलाफ कई घरवालों ने वोट दिया है। श्रीसंत ने घरवालों के खिलाफ खड़े होकर अपनी बहन दीपिका का साथ दिया।

    इस ‘वीकेंड का वार’ में, इस सीजन का आखिरी निष्कासन होगा। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए, सुरभि राणा को छोड़ कर सभी घरवाले नॉमिनेट हुए हैं। दीपिका, दीपक, श्रीसंत, रोमिल, सोमी और करणवीर खतरे में हैं। इन लोगों में से किसी एक का सफर इस शो में खत्म हो जाएगा।

    रोमिल की तो इस खेल में दिलचस्पी जैसे गुम ही हो गयी है। ऐसा लगता है कि उनके अंदर खेलने की भावना अब नहीं रही। इस शुक्रवार, सोमी ने रोमिल से इस बारे में चर्चा भी की थी मगर रोमिल ने उन्हें सुनने से इंकार कर दिया।

    वही दूसरी और, दीपक में अभी भी ये शो जीतने की इच्छा है और क्या पता उन्हें “बिग बॉस 12” की ट्रॉफी उठाने का मौका मिल भी जाये। अब इस हफ्ते, ग्रैंड फिनाले से कुछ ही कदम दूर कौन घर से बेघर होगा, ये तो ‘वीकेंड का वार’ में ही पता चलेगा।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *