Thu. Jan 23rd, 2025
    सामने आया फिल्म "भारत" से सलमान खान और दिशा पटानी अभिनीत गीत 'स्लो मोशन' का टीज़र

    जब सलमान खान अभिनीत फिल्म “भारत” का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था तब दिशा पटानी को देखकर सभी का दिल खुश हो गया था जो कथित तौर पर इस फिल्म में एक कलाबाज़ का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर में वह काफी हॉट नज़र आई थी और अब एक ऐसा ही हॉट गीत ‘स्लो मोशन’ लेकर आ रही हैं जो कल रिलीज़ होगा।

    फिल्म के निर्माताओं ने गीत का एक छोटा सा टीज़र जारी किया है जो देखने में आकृषक लग रहा है। जहाँ सलमान ने सर्कस वाले सफ़ेद रंग के कपड़े पहने थे, वही दिशा पीले रंग की साड़ी में कहर ढा रही थी। अगर आप 90 के दशक की फिल्मो के फैन रहे हैं तो उन्हें देख आपको रवीना टंडन की याद जरूर आ जाएगी जिन्होंने पीले रंग की साड़ी में गीत ‘टिप टिप बरसा’ से आग लगा दी थी। देखिये टीज़र-

    दिशा का किरदार फिल्म के दूसरे पोस्टर में बाहर आया था। उस पोस्टर में जहाँ सुल्तान एक रेट्रो लुक में दिखाई दे रहे थे वही दूसरी तरफ, दिशा एक एरियल डांसर की भूमिका में नजर आ रही थी।

    दिशा भले ही वास्तविक जीवन में कितनी भी हॉट क्यों ना हो मगर फिल्मो में वह हमेशा सीढ़ी साधी लड़की के किरदार में ही दिखाई दी थी। चाहे वो ‘एमएस धोनी’ हो ‘बागी 2’, लेकिन इस अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म में उनका एक अलग ही रूप सबको देखने के लिए मिलेगा।

    bharat

    इस पीरियड-ड्रामा फिल्म में तब्बू, सुनील ग्रोवर, कैटरीना कैफ, नोरा फतेही और सोनाली कुलकर्णी भी नज़र आयेंगे। फिल्म इस साल 5 जून को रिलीज़ हो रही है। फिल्म 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ का आधिकारिक रूपांतरण है।

    इस दौरान, दिशा मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मलंग’ की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, कुनाल खेमू और अनिल कपूर भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *