बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने शनिवार के दिन, दुसरे बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के विवादित बयां पर अपनी राय रखी है। शाह ने बुलंदशहर में हुए भीड़ हत्या वाले मामले पर अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा था कि उन्हें इस देश में अपने बच्चो की सुरक्षा की चिंता सताती है।
खेर ने टिपण्णी करते हुए कहा-“”देश में इतनी आज़ादी है कि आप सेना का दुरुपयोग कर सकते हैं, वायु सेना प्रमुख को बदनाम कर सकते हैं और सैनिकों पर पथराव कर सकते हैं। एक देश में आपको और कितनी आज़ादी चाहिए? उन्होंने वही कहा जो उन्हें लगता है….. मगर इसका ये मतलब नहीं है कि ये सब सच है।”
इस हफ्ते एक विडियो इंटरव्यू में, शाह ने कहा था कि “इस देश में एक पुलिस अधिकारी की तुलना में एक गाय की मौत [आज के भारत में] अधिक महत्व रखती है। क्या मुसलमानों की ज़िन्दगी, गाय की ज़िन्दगी से कम कीमती है।”
हम आपको बता दें कि खेर से पहले और भी कई लोगों ने शाह के इस विवादित बयां की निंदा की है।
उत्तर प्रदेश के नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने शाह के लिए मुंबई से कराची का टिकट बुक कराया है। उन्होंने कहा था कि, “अगर वह भारत में रहने से डर रहे हैं तो उन्हें पाकिस्तान रवाना होने में देर नहीं करनी चाहिये। मैंने उनके लिए 14 अगस्त की एक टिकट बुक कर दी है। यह पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस है। इससे कम से कम भारत का एक गद्दार तो कम होगा।”
उन्हें पिछले दिनों से हो रहे विवादों के चलते अजमेर लिटरेचर फेस्टिवल से दूर रहने के लिए भी कहा गया है।
अपने बयां पर मिल रही इतनी तीखी प्रतिक्रिया पर शाह ने कहा था, “जो कुछ भी मैंने पहले कहा था वह एक चिंतित भारतीय व्यक्ति के रूप में कहा था। मैंने ऐसा क्या कह दिया जो मुझे गद्दार बुलाया जा रहा है? मैं अपने देश के बारे में जिससे मैं प्यार करता हूँ, अपनी चिंता व्यक्त कर रहा हूँ। वह मेरा घर है। क्या यह गुनाह है?”
https://youtu.be/Uh18VUfQJvA