Sat. Jan 11th, 2025
    बाहुबली के निर्देशक ने खोले प्रभास के राज़

    करण जौहर के चैट शो “कॉफी विद करण सीजन 6” में हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म ‘बाहुबली’ सीरीज के निर्देशक एसएस राजामौली, और अभिनेता प्रभास और राणा दग्गुबती जल्द नज़र आने वाले हैं। इस शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है जिसमे तीनो के बारे में कई सारे दिलचस्प राज़ दर्शको को जानने को मिल रहे हैं। राजामौली ने ये भी बताया कि प्रभास ही असल ज़िन्दगी में बैड बॉय हैं, फिल्म के विलन भल्लाल्देव नहीं।

    इस शो में ‘नैवर हैव आई एवर’ सेगमेंट की बारी आती है जिसमे अगर उन्होंने करण द्वारा बताया गया काम अपनी ज़िन्दगी में किया है तो उन्हें शॉट पीना होगा। सबसे पहले राजामौली से पूछा जाता है कि क्या कभी किसी ने उन्हें ‘बाहुबली’ सीरीज में कोई किरदार निभाने वाला सोचा है। जिसपर वे जवाब देते हैं कि कई लोग ऐसा सोचते थे कि फिल्म में कटप्पा का किरदार उन्ही ने निभाया है।

    फिर बारी आती है प्रभास और राणा की। उन दोनों से पूछा गया कि क्या उन दोनों के कभी फ़ायदे वाले दोस्त(फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स) रहे हैं, जिसपर प्रभास ने तो इंकार कर दिया मगर राणा ने शॉट लिया। फिर उनसे पूछा गया कि क्या कभी सेट पर उन दोनों ने मेड आउट किया है तो दोनों ने मना कर दिया। फिर करण ने पूछा कि क्या इस शो पर उन दोनों ने झूट बोला है तो प्रभास ने शॉट लिया।

    हमेशा की तरह, करण ने इस बार भी अपने मेहमानों से उनके लव लाइफ के बारे में कोशिश की और प्रभास से पूछा कि क्या वे किसी को डेट कर रहे हैं मगर उन्होंने मना कर दिया। फिर करण ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि उनका और अनुष्का शेट्टी के बीच कुछ चल रहा है जिसपर प्रभास ने तंज कस्ते हुए कहा-‘तो अब तुम शुरू हो गए?’ उनका ये जवाब सुनकर सभी लोग हसने लगे।

    करण ने फिर राजामौली से पूछा कि प्रभास और राणा में से कौन बैड बॉय है जिसके जवाब में निर्देशक ने कहा-“ये प्रभास है मगर आप इसे देख नहीं पाएँगे”। फिर राणा ने भी मजे लेते हुए कहा-“मैं हमेशा पकड़ा जाता हूँ मगर ये नहीं।”

    लगता है कि ये एपिसोड दर्शकों के लिए काफी चौकाने वाले खुलासे लेकर आने वाला है। इससे पहले सैफ-सारा, अर्जुन-जानवी, विक्की-आयुष्मान, दिलजीत-दोसांझ जैसी जोड़ियाँ आकर शो की शान बढ़ा चुकी हैं।

    https://www.instagram.com/p/BrdJXxLHYe9/?utm_source=ig_web_copy_link

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *