Thu. Jan 9th, 2025
    आज्ञावाचक वाक्य

    विषय-सूचि

    इस लेख में हम वाक्य के भेद आज्ञावाचक वाक्य के बारे में चर्चा करेंगे।

    आज्ञावाचक वाक्य की परिभाषा

    ऐसे वाक्य जिनमें आदेश, आज्ञा या अनुमति का पता चले या बोध हो, वे वाक्य आज्ञावाचक वाक्य कहलाते हैं। जैसे: 

    आज्ञावाचक वाक्य के उदाहरण

    • सभी अपना-अपना काम करो। 

    ऊपर दिए गए उदाहरण में जैसा की आप देख सकते हैं, यहां सभी लोगों को अपना काम करने का आदेश दिया जा रहा है। जैसा की हम जानते हैं की जब भी आदेश दिया जाता है, तो वह आज्ञावाचक होता है। अतः यह उदाहरण आज्ञावाचक वाक्य के अंतर्गत आयेगा।

    • यह पाठ तुम्हे पढ़ना होगा। 

    जैसा की आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं की यहां किसी व्यक्ति को पाठ पढ़ने का आदेश दिया जा रहा है। जैसा की हम जानते हैं की जब भी आदेश दिया जाता है, तो वह आज्ञावाचक होता है। अतः यह उदाहरण आज्ञावाचक वाक्य के अंतर्गत आयेगा।

    • कृपया बैठ जाइये। 

    ऊपर दिए गए उदाहरण में जैसा की आप देख सकते हैं, यहां किसी से बैठने कोई प्रार्थना की जा रही है। जैसा की हम जानते हैं की जब वाक्य में प्रार्थना की जाती है तो वह आज्ञावाचक होता है। अतः यह उदारहण आज्ञावाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।

    • कृपया शान्ति बनाये रखें। 

    जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं, यहाँ पर लोगों से शान्ति बनाये रखने की प्रार्थना की जा रही है। जैसा की हम जानते हैं की जब वाक्य में प्रार्थना की जाती है तो वह आज्ञावाचक होता है। अतः यह उदारहण आज्ञावाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।

    • तुम वहाँ जा सकते हो। 

    ऊपर दिए गए वाक्य में जैसा की आप देख सकते हैं, यहां किसी व्यक्ति को किसी निश्चित जगह पर जाने की आज्ञा दी जा रही है। जैसा की हम जानते हैं की जब भी वाक्य में किसी को आज्ञा दी जाती है तो फिर वह आज्ञावाचक में आता है। अतः यह उदाहरण आज्ञावाचक के अंतर्गत आएगा।

    आज्ञावाचाक वाक्य के कुछ अन्य उदाहरण

    • वहां जाकर बैठिये।
    • कृपया अपनी मदद स्वयं करिये।
    • कृपया शान्ति बनाये रखें।

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    सम्बंधित लेख:

    1. सरल वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    2. मिश्र वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    3. संयुक्त वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    4. विधानवाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    5. इच्छावाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    6. निषेधवाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    7. प्रश्नवाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    8. संकेतवाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    9. संदेहवाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    10. विस्मयादिबोधक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    One thought on “आज्ञावाचक वाक्य : परिभाषा एवं उदाहरण”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *