कॉमेडियन कपिल शर्मा जितनी जल्दी सफलता की सीढ़ी चढ़े, उससे भी जल्दी वह नीचे उतर आये। उनके कारनामे और घमंडी रवैये के कारण उन्हें कई बार आलोचना का शिकार होना पड़ा है। चाहे वो सुनील ग्रोवर के साथ लड़ाई हो या पीएम नरेंद्र मोदी को किया विवादित ट्वीट, उनके चाहनेवालो के साथ साथ, उनसे नफरत करने वालो की संख्या भी बढ़ती गयी और फिर साथ ही उनका करियर भी पटरी से उतर गया।
हालांकि, उन्होंने फिर ‘द कपिल शर्मा शो‘ से वापसी की और कहा कि उन्होंने अपनी असफलता से बहुत कुछ सीखा है और उन्हें बकवास बातें बंद करना होगा। उन्होंने ये भी कहा कि वह उन लोगो के शुक्रगुज़ार हैं जिन्होंने कठिन वक़्त में उनका साथ दिया। कपिल और शिल्पा शेट्टी FICCI फ्रेम्स के तीसरे दिन मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
https://www.instagram.com/p/Bu4ObAJHdVF/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bu8tF0Wn5jw/?utm_source=ig_web_copy_link
उनके मुताबिक, “मैं सीधा दिल से बात करता हूँ। मैं अब थोड़ा सतर्क हूँ। एक सेलिब्रिटी होने के नाते एक ज़िम्मेदारी है और मुझे लगता है कि मुझे परिपक्व होने और फालतू बातें नहीं करने की जरुरत है।”
उन्होंने असफलता से मिलने वाली सीख पर कहा-“आप असफलता से बहुत कुछ सीखते हो। मैंने भी इस दौरान बहुत कुछ सीखा और मैं कोशिश करूँगा कि उन्हें फिर ना दोहराऊ। मैं उन लोगों का शुक्रगुज़ार हूँ जो मेरे लिए खड़े रहे।” उन्होंने ये भी कहा कि वह सोशल मीडिया की ट्रॉल्लिंग को ज्यादा महत्त्व ना देना सीख गए हैं लेकिन अपने रास्ते पर आने वाली वास्तविक आलोचना को स्वीकार करते हैं।
जब उनसे उनके सुलभ ना होने के बारे में पूछा गया तो कॉमेडी किंग ने कहा-“मैं किसी चीज़ से डरता हूँ। आज नकारात्मकता ज्यादा बिकती है। जब खबरें प्रकाशित होने की बात आती है तो उसमे इतनी ज्यादा सत्यता नहीं होती। मैं कुछ लोगों के लिए सुलभ हूँ और कुछ लोगों के लिए नहीं हूँ।”