जबसे पुलवामा में आतंकी हमला हुआ है, तब से शहीद हुए 49 सीआरपीएफ जवानों के लिए हर कोई अपनी तरफ से दान के रूप में मदद पेश कर रहा है। ‘भारत के वीर’ वेबसाइट पर बैठे बैठे आप कुछ धन राशी दान में दे सकते हो। वेबसाइट को सिएपिएफ़ के डीजी और गृह मंत्रालय चलाते हैं।
पहले, अमिताभ बच्चन ने हर शहीद के घरवालों को 5 लाख रूपये देने का एलान किया था। और अब सलमान खान ने अपने ‘बींग ह्यूमन’ फाउंडेशन से ‘भारत के वीर’ वेबसाइट के जरिये कुछ धन राशी दान में दी है।
गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने सलमान की शहीदों के परिवारवालों की मदद करने के लिए तारीफ की और ट्वीटर पर उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा-“धन्यवाद सलमान खान अपनी ‘बींग ह्यूमन’ फाउंडेशन से पुलवामा शहीदों को योगदान देने के लिए। मैं चेक को ‘भारत के वीर खाते’ में पहुँचाने का काम करता हूँ।”
Thank you @BeingSalmanKhan on offering to contribute for Pulwama Martyrs through BEING HUMAN FOUNDATION. I'll work out for handing over of the cheques in the account of #BharatKeVeer @BharatKeVeer
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 17, 2019
अक्षय कुमार जिन्होंने हमेशा सीआरपीएफ शहीदों को मजबूती से समर्थन दिया है, वे ही ‘भारत के वीर’ वेबसाइट का आईडिया लेकर आये थे। उन्होंने भी ट्विटर के माध्यम से लोगों का नेतृत्व करते हुए उन्हें शहीदों के परिवारवालों के लिए कुछ देने का आग्रह किया।
To all those who are keen to contribute to #BharatKeVeer and have been facing technical glitches, rest assured that @HMOIndia is taking adequate corrective steps. https://t.co/rH7srR2GeN
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 16, 2019
गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भी आतंकी हमले में जवानों की पत्नियों के लिए 3 लाख रूपये दिए। उन्होंने रविवार को, सोशल मीडिया पर अपने दान की एक तस्वीर डाली और लोगों से दान देने के लिए अपील भी की।
https://www.instagram.com/p/Bt-UpyxlNyh/?utm_source=ig_web_copy_link
और भी बहुत से सेलिब्रिटीज ने आगे आकर शहीदों के परिवारवालों को समर्थन दिया है।
1989 से, कश्मीर में अब तक का सबसे भयानक हमला हुआ है जब आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने बिस्फोट से लदी गाड़ी, सीआरपीएफ जवानों के बस में जा कर मार दी। 40 सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गयी। और आकड़ा शुक्रवार को बढ़ कर 49 हो गया जब घायल सैनिक की आँखें हमेशा के लिए बंद हो गयी।