Tue. Sep 17th, 2024
    "सिम्बा" पहुँची 100 करोड़ के क्लब में

    सिम्बा” बॉक्स ऑफिस के लिए एक बेहतर फिल्म साबित हो रही है। इस फिल्म ने पांच दिनों में ही 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। रणवीर सिंह और सारा अली खान अभिनीत ये फिल्म 28 दिसम्बर को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने पहले ही दिन 20.72 करोड़ कमाकर रणवीर के लिए एक रिकॉर्ड दर्ज़ कर लिया था। इससे पहले आई उनकी फिल्म ‘पद्मावत’ ने पहले दिन 19 करोड़ रूपये की कमाई की थी।

    नए वर्ष वाले दिन, सिम्बा ने पहले दिन से बेहतर कमाई की है। इस फिल्म ने 28.19 करोड़ रूपये कमाकर अब तक का पूरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 124.54 करोड़ रूपये तक पहुँचा दिया है। और आगे भी ये फिल्म थमने का नाम ही नहीं ले रही है।

    https://www.instagram.com/p/BsICdhsFkcu/?utm_source=ig_web_copy_link

    अब जब रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में प्रवेश कर लिया है तो आइये एक नज़र डालते हैं-रोहित, रणवीर और सारा के बॉक्स ऑफिस पर शतक लगाने वाली फिल्मों पर-

    रोहित शेट्टी की आठ फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल है। इन फिल्मों के नाम हैं-

    सिंघम

    सिंघम रिटर्न्स

    बोल बच्चन

    गोलमाल 3

    गोलमाल अगेन

    दिलवाले

    चेन्नई एक्सप्रेस

    सिम्बा

    रणवीर सिंह की चार फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हैं-

    राम लीला

    बाजीराव मस्तानी

    पद्मावत

    सिम्बा

    (रणवीर सिंह की शुरू की तीनों फिल्मों का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने ही किया है)

    सारा अली खान की ये पहली फिल्म है जिसने 100 करोड़ के क्लब में प्रवेश लिया है। 

    “सिम्बा” 2018 की 13वी 100 करोड़ के क्लब में पहुँचने वाली फिल्म है। बाकी फिल्मों के नाम हैं-

    संजू

    पद्मावत

    रोबोट 2.0(हिंदी)

    रेस 3

    बाघी 2

    ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान

    बधाई हो

    स्त्री

    राज़ी

    सोनू के टीटू की स्वीटी

    गोल्ड

    रेड

    सिम्बा

    जिस गति से “सिम्बा” आगे बढ़ रही है, ये बहुत जल्द 2018 की टॉप 3 फिल्मों में पहुँच सकती है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *