जबसे संजय लीला भंसाली की फिल्म “इंशाल्लाह” की घोषणा हुई है जिसमे सलमान खान और आलिया भट्ट साथ नज़र आएंगे, तबसे लोग सलमान और आलिया की जोड़ी का मजाक बना रहे हैं। दोनों में उम्र का बड़ा अंतर है और इसलिए दोनों की एक पुरानी तस्वीर इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रही है। लोग बार बार उसी तस्वीर को साझा कर रहे हैं।
दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ नज़र आएंगे और इतना ही नहीं, दोनों फिल्म में रोमांस करते दिखेंगे। सलमान पहले भी भंसाली के साथ फिल्म ‘ख़ामोशी’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘सावरिया’ में काम कर चुके हैं, हालांकि, आलिया पहली बार भंसाली की फिल्म में नज़र आएंगी।
https://youtu.be/3Y1kouWRi1s
अब जब फिल्म की आधिकारिक घोषणा हो गयी है, ट्विटर यूजर जमकर इस नयी जोड़ी के मजे ले रहे हैं और सलमान और आलिया की पुरानी तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं। उन सभी तस्वीरो में से, एक तस्वीर ऐसी है जो आपका ध्यान खींच लेगी। तस्वीर में युवा सलमान खान, छोटे बेबी के साथ नज़र आ रहे हैं जिसे लोग आलिया भट्ट कह रहे हैं। तस्वीर को पोस्ट करते हुए, एक यूजर ने कैप्शन में लिखा-“किसने सोचा था कि दोनों मुख्य जोड़ी के रूप में साथ में काम करेंगे। #इंशाल्लाह।”
Who would've thought they will work together as a lead pair. 😂 #Inshallah pic.twitter.com/nTw6DlHuTw
— Akash (@ExpctTheUnxpctd) March 19, 2019
Director Sanjay – Grand Grandparent
Actor Salman– Grand Parent
Actor Alisa — Kid
What A Trio
Can't wait to see you guys#Inshallah— Baba (@JakhotiyaRajat) March 20, 2019
Will look like this #Inshallah pic.twitter.com/umotMmGxKk
— Nikhil (@nicksdmehta) March 20, 2019
काफी लोगो ने भंसाली और सलमान के साथ काम करने पर उत्साह भी दिखाया। उन्होंने लिखा कि एक पुनर्मिलन जिसके हम हकदार हैं। वही एक यूजर ने लिखा कि 2020 की सबसे बड़ी फिल्म आ रही है।
https://twitter.com/SanaAfsal/status/1107926617949696000
RT iFaridoon: I genuinely believe that #INSHALLAH will be a mega blockbuster. What's your prediction ?
— Suheal Malhotraa (@SuhelMalhotra) March 20, 2019