Mon. Dec 23rd, 2024
    फिल्म "साहो" के सेट से लीक हुई श्रद्धा कपूर और प्रभास की एक रोमांटिक तस्वीर

    जब देश की सबसे बड़ी फिल्म ‘बाहुबली’ रिलीज़ हुई थी तो साउथ इंडियन सुपरस्टार प्रभास ना केवल पूरे देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय हो गए थे। उसके बाद से ही, करोड़ो फैंस उन्हें अगली फिल्म में देखने के लिए उत्साहित हैं। और उनकी ख़ुशी दोगुनी तब हो गयी जब उन्हें पता चला कि वह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

    वह बॉलीवुड सुपरस्टार श्रद्धा कपूर के साथ जासूस थ्रिलर फिल्म “साहो” से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है जबकि ये यूवी क्रिएशन्स, टी-सीरीज और धरमा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। जबकि फिल्म को लेकर दर्शको का उत्साह सातवे आसमां पर है, फिल्म से एक तस्वीर बाहर आई है।

    https://www.instagram.com/p/BwOukRmgO_U/?utm_source=ig_web_copy_link

    इस तस्वीर में, श्रद्धा और प्रभास एक-दूसरे की आँखों में आँखे डाले खड़े हैं। जहाँ गुलाबी रंग की ड्रेस में श्रद्धा बेहद क्यूट लग रही है, प्रभास भी प्लेन शर्ट में हैंडसम दिख रहे हैं। तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गयी। इसको देख कर लग रहा है कि ये तस्वीर शायद किसी रोमांटिक गीत की शूटिंग के वक़्त ली गयी है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के टीज़र में दोनों के बीच कोई रोमांस नहीं दिखाई दे रहा है।

    हाल ही में, जब प्रभास से इस फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-“बाहुबली के साथ, ये एक एक्शन थ्रिलर है। मुझे लगता है कि दर्शको को मुझे एक्शन फिल्मों में देखना अच्छा लगता है, इसलिए बाहुबली के बाद, उन्हें शायद ये पसंद आये।”

    जापान में प्रभास के बहुत से चाहनेवाले हैं इसलिए मेकर्स फिल्म को वहां भी रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं। मुंबई मिरर को सूत्रों ने बताया-“जबसे बाहुबली फ्रैंचाइज़ी ने कल्ट स्टेटस हासिल किया है, प्रभास वहा सबसे चहिते अभिनेता में से एक बन गए हैं। एक स्थानीय वितरक ने जापान रिलीज़ के लिए एक्शन थ्रिलर फिल्म के अधिकार खरीद लिए हैं।”

    15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली फिल्म में नील नितिन मुकेश, अरुण विजय और एवलीन शर्मा भी नज़र आएंगे।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *