Fri. Oct 4th, 2024
    छिछोरे: श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत ने पूरी की फिल्म की शूटिंग, देखिये तसवीरें

    श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म “छिछोरे” की शूटिंग खत्म की है। 32 वर्षीय अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक हार्दिक सा नोट लिखा है।

    फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए, श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा-“छिछोरे फिल्म खत्म हुई। मिला-जुला अहसास है। ये कैसी अविश्वसनीय यात्रा रही है !!! यह नितेश सर और पूरी टीम के साथ काम करने का सपना था। ऐसी अनमोल यादें। जीवन भर का अनुभव। यह हमेशा के लिए संजोकर रखूंगी।”

    https://www.instagram.com/p/Bv9_QR6lLEZ/?utm_source=ig_web_copy_link

    तस्वीरो में सभी मुख्य किरदारों ने अपने हाथों में सर्टिफिकेट पकड़े हुए हैं जो श्रद्धा ने उल्लेख किया कि ये उनके “छिछोरे” सर्टिफिकेट हैं। टीम केक काटती हुई दिख रही है जिसपे फिल्म का पोस्टर बना हुआ है। उन सभी ने एक जैसी जैकेट पहनी हुई है जिसके पीछे उनके किरदारों के नाम लिखे हुए हैं। शो में सभी मुख्य किरदार दोहरी भूमिका निभाते दिखाई देंगे।

    दंगल फेम नितेश तिवारी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है जिसका निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ने किया है। फिल्म में श्रद्धा और सुशांत के अलावा वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, सिद्धार्थ नारायण, ताहिर राज भसीन और नवीन पोलीशेट्टी भी अहम किरदार में नज़र आयेंगे।

    https://www.instagram.com/p/Bos9ZN1F_a5/?utm_source=ig_web_copy_link

    इस दौरान, श्रद्धा के लिए ये साल बहुत ही व्यस्त रहने वाला है। वह जल्द प्रभास के साथ सुजीत की फिल्म ‘साहो’ में दिखाई देंगे जो इस साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ हो रही है। फिर वह टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी 3’ में दिखाई देंगे। उन्होंने हाल ही में, रेमो डीसूजा निर्देशित डांस फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ की शूटिंग पूरी की है जिसमे वह फिर वरुण धवन के साथ स्क्रीन साझा करती दिखाई देंगी।

    वही दूसरी तरफ, सुशांत आखिरी बार फिल्म ‘सोनचिड़िया’ में नज़र आये थे। वह अब मुकेश छाबड़ा निर्देशित फिल्म ‘दिल बेचारा’ में संजना संघी के साथ दिखाई देंगे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *