Fri. Mar 29th, 2024
    विद्युत जामवाल आएंगे "खुदा हाफिज" नाम की एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म में नज़र

    अभिनेता विद्युत जामवाल जिन्होंने बॉलीवुड में एक्शन हीरो की परिभाषा ही बदल दी, वह जल्द “खुदा हाफिज” नाम की एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म में नज़र आने वाले हैं जिसका निर्देशन फारूक कबीर करेंगे। कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक निर्मित फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी।

    फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होगी। शूटिंग मोरक्को और केरल में होगी। हालांकि, फिल्म की महिला-पात्र का चयन अभी तक नहीं हुआ है मगर एक बयान के अनुसार, मेकर्स ने एक्शन सीक्वेंस की कोरियोग्राफी करने के लिए ग्लोबल एक्सपर्ट्स को बुलाया है।

    https://www.instagram.com/p/BwJmdYJHNSq/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BjpCA68g1tz/?utm_source=ig_web_copy_link

    विद्युत ऐसी सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म करने के लिए बेहद उत्साहित हैं जिसे बहुत समकालीन तरीके से निर्धारित किया गया हो। उनके मुताबिक, “वास्तविक समारोह पर आधारित घटनाओं के साथ, यह हमारे समय का सबसे बड़ा और सबसे यादगार एक्शन थ्रिलर हो सकता है। मुझे मनोरंजक कहानी बताने के लिए इस तरह की महान टीम का हिस्सा बनने पर गर्व है।”

    पाठक जिन्होंने ‘प्यार का पंचनामा’ फ्रैंचाइज़ी, ‘दृश्यम’ और ‘रेड’ जैसी फिल्मो का निर्माण किया है, उन्होंने कहा-“रोमांटिक एक्शन थ्रिलर जॉनर हमेशा ही रोमांचित रहा है और जब उस जॉनर में स्क्रिप्ट सच्ची घटना पर आधारित हो और ठोस भावनात्मक कोर हो तो आपके पास सभी तत्व हैं और फारूक की दृष्टि और विद्युत वो कर रहा है जो वह सबसे अच्छा करता है, हम इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं।”

    फारूक ने कहा-“ये एक विषय है जिसे नौ महीने से ज्यादा रिसर्च और लिखा गया है। विद्युत और हम कुछ ऐसा प्रयास कर रहे हैं जो हम में से किसी ने पहले नहीं किया। इसलिए हम अपने पैर ज़मीन पर रखेंगे, अपनी दृष्टि आसमान पर और आशा करता हूँ कि दर्शकों को उससे ज्यादा देकर चौका पाए जितना उन्होंने उम्मीद की है।”

    इस दौरान, विद्युत को आखिरी बार चक रसेल निर्देशित फिल्म ‘जंगली’ में देखा गया था। फिल्म को दर्शको से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *