तापसी पन्नू को स्पष्ट बोलना पसंद है तभी तो जब उन्हें पता चला कि ‘पति पत्नी और वो’ में उन्हें जो मुख्य भूमिका ऑफर की गई थी वह किसी और को मिल गई है। उन्होंने सामने आकर इसके बारे में बातचीत की है।
तापसी ने कहा है कि, “मुझे नहीं लगता कि लोग यह उम्मीद करते हैं कि मैं कुटनीतिक रहूँ। किसी एक व्यक्ति के खिलाफ मेरे मन में कुछ नहीं है। मैं सिर्फ एक अभिनेता के साथ इस तरह की चीजें होने के खिलाफ हूँ।”
डेली के एक लेख में पन्नू ने बताया था कि उन्होंने फ़िल्म की शूटिंग के लिए तारीखें निकाल ली थीं और यही सबसे बड़ा प्रूफ है कि वह इस फ़िल्म का हिस्सा थीं।
उन्होंने कहा कि, “समय ही पैसा है। आप किसी भी व्यक्ति का समय लेकर बाद में यह नहीं कह सकते कि नहीं कोई और यह कर रहा है। जिन लोगों ने यह किया है उन्हें कहीं न कहीं इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए या फिर इसे मुझे वापस देना चाहिए।”
https://www.instagram.com/p/BszUOURFYRV/
दिलचस्प बात यह है कि तापसी जिस किरदार के बारे में बात कर रही हैं वह भूमि पेड्नेकर को दे दिया गया है जो फिलहाल ‘सांड की आंख’ में तापसी की कोस्टार हैं।
इस बारे में तापसी ने कहा कि मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि यह किसके पास गया है। यह कमाल की स्क्रिप्ट है और खुबसूरत किरदार है। जिसे भी यह मिला है वह वाकई में भाग्यवान है।
यह पूछे जाने पर कि सेट्स पर क्या यह बुरा लगता है, पन्नू ने कहा कि, “भूमि सबसे पहले गलतफहमियां दूर करने के लिए सामने आई थीं। मैंने कहा तुम क्यों माफ़ी मांग रही हो? यह तुम्हारी गलती नहीं नहीं है।
‘सांड की आँख’ की शूटिंग के दौरान वह हम दोनों के बीच कोई ग़लतफ़हमी नहीं चाहती थी और मई इस बारे में स्पष्ट थी कि हम दोनों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हमने फिर कभी इस बारे में कोई बात नहीं की।
https://www.instagram.com/p/Btp6rrzAFAo/
पन्नू ने आगे कहा कि, “अगर सच में मैं बवाल चाहती तो मैं वह मैसेज दिखा देती जिसमें उन्होंने मुझे तारीख ब्लाक करने के लिए कहा है। मैं उस लेवल पर जाकर इसे भद्दा नहीं बनाना चाहती।
मैं इस बारे में इसलिए बात करना चाहती थी क्योंकि मैं नहीं चाहती कि किसी और कलाकार के साथ ऐसा हो।”
अपनी फ़िल्म ‘बदला’ जो 8 मार्च को रिलीज़ होने वाली है के बाद पन्नू एक तमिल-तेलुगु फ़िल्म में दिखेंगी। तापसी की दो और फ़िल्में ‘मिशन मंगल’ और ‘सांड की आँख’ भी आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: जानिये फैन्स क्यों उड़ा रहे हैं जोनस ब्रदर्स के गाने ‘सकर’ का मज़ाक?