Tue. Dec 24th, 2024
    नेपोटिस्म के सवाल पर सारा अली खान की सीधी प्रतिक्रिया: ऐसा नहीं है कि हमने अपने माता-पिता खुद चुने हैं

    फिल्म इंडस्ट्री में कुल दो फिल्में पुरानी अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने अभिनय और हसमुख रवैये से लाखो लोगो के दिलों में अपनी जगह बना ली है। उनकी दोनों फिल्में-‘केदारनाथ’ और ‘सिम्बा’ हिट साबित हुई और आते ही उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया। वह अपनी डेब्यू फिल्म से ही सुर्खियो में हैं मगर इस बार सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी ने जो नेपोटिस्म के सवाल पर जवाब दिया है, वो इन दिनों हैडलाइन बना रहा है।

    इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में, सारा ने स्वीकार किया कि स्टार-किड होने के नाते बॉलीवुड में प्रवेश करना थोड़ा आसान होता है क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों तक उनकी पहुँच होती है। उनके मुताबिक, “मैं वास्तव में यकीन करती हूँ कि इंडस्ट्री में लोगों से जान-पहचान होना मदद करता है। इस तथ्य से मैं भाग नहीं सकती। मैंने अक्सर इस तथ्य को स्वीकार किया है कि नेपोटिस्म का सबसे बड़ा फायदा होता है कि हमारी लोगों तक आसान पहुँच होती है। मैं बिना कोई फिल्म किये करण जौहर को फ़ोन मिला सकती हूँ। मैं रोहित शेट्टी के दफ्तर जा सकती हूँ। इसलिए ये विशेषाधिकार हैं जिनसे मैं अच्छी तरह वाकिफ हूँ।”

    https://www.instagram.com/p/BrzlZcdHFVp/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/Br0dGBtHhUQ/?utm_source=ig_web_copy_link

    उन्होंने आगे कहा-“ऊपर से, हमारे पास एक तरह की सुरक्षा भी होती है जिसका हम आनंद उठा सकते हैं। ऐसा नहीं है कि हमने इसे माँगा था, ऐसा नहीं है कि हमने अपने माता-पिता खुद चुने हैं और ऐसा नहीं है कि हमें कम मेहनत करने की जरुरत है। मगर जो इन्हें मना कर रहा वो अच्छा नहीं है।”

    इस दौरान, ऐसी खबरें हैं कि सारा अपनी अगली फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन साझा करती दिख सकती हैं। फिल्म का निर्देशन इम्तिआज़ अली करेंगे। सारा ने ‘कॉफ़ी विद करण’ पर कहा था कि कार्तिक उनके क्रश हैं तो ऐसे में दोनों का साथ बड़े पर्दे पर आना उत्साहित करने वाला है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *