Sat. Jan 4th, 2025
    तारा सुतारिया ने दिया था विल स्मिथ की फिल्म 'अलादीन' के लिए राजकुमारी जैस्मिन का ऑडिशन

    डिज्नी गर्ल तारा सुतारिया जल्द पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2‘ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। अभिनेत्री जल्द अपने नए सफ़र की शुरुआत करने वाली हैं लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। अभिनेत्री बॉलीवुड की जगह हॉलीवुड फिल्म का हिस्सा हो सकती थी।

    हाल ही में, अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने गाइ रिची की ‘अलादीन’ के लाइव-एक्शन रीमेक में राजकुमारी जैस्मिन की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन वह पास नहीं कर पाई और भूमिका अंततः नाओमी स्कॉट के पास चली गई।

    Naomi Scott

    तारा ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह फिल्म ‘अलादीन’ में जैस्मिन का किरदार निभा सकती थी। वह इसके लिए लन्दन भी गयी थी और वर्कशॉप के दौरान, तैयारी करने के लिए कुछ महीनों तक वहा रही भी थी। लेकिन वह ये किरदार निभा नहीं पाई। जब उनके निकलने का कारण पूछा गया तो तारा ने कहा कि वह इसके पीछे की वजह का खुलासा अभी नहीं कर सकती लेकिन अगर चीज़ें सही ढँक से चली तो वह जल्द ही भविष्य में एक घोषणा करेंगी।

    जबकि फिल्म ‘अलादीन’ में तारा को विल स्मिथ के साथ काम करने का मौका नहीं मिला, लेकिन अपनी डेब्यू फिल्म में जरूर मिल गया। फिल्म ‘SOTY 2’ में हॉलीवुड सुपरस्टार ने गीत ‘राधा तेरी चुनरी’ पर प्रदर्शन दिया था और तभी तारा को भी उनके साथ थिरकने का मौका मिला। उन्होंने शॉट के बाद तस्वीर भी खिंचवाई थी।

    TARA-WILL

    इस फिल्म से चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म में टाइगर श्रॉफ अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म इस महीने 10 तारिख को रिलीज़ हो रही है।

    इसके बाद, तारा ने मिलाप जावेरी की फिल्म ‘मर्जावा’ भी साइन कर ली है। इस थ्रिलर फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और राकुल प्रीत सिंह भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।

    TARA SUTARIA

    फिर वह सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म में भी बतौर हीरोइन नज़र आने वाली है। इस फिल्म में वह एक गीत भी गाएंगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *