टी-सीरीज ने रविवार की सुबह को अपने निर्माण में बन रही तीन फिल्मों-‘तानाजी:द अनसंग वारियर’, ‘पागलपंती’ और ‘पति, पत्नी और वो’ की नयी रिलीज़ डेट की घोषणा की।
ओम राउत निर्देशित फिल्म ‘तानाजी:द अनसंग वारियर‘ जिसमे अजय देवगन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, वह पहले 22 नवम्बर को रिलीज़ होने वाली थी मगर अब उसकी तारिख बदल कर अगले साल 10 जनवरी कर दी गयी है।
इस फिल्म में जहाँ अजय, सूबेदार तानाजी मालुसरे का किरदार निभाएंगे, वही दूसरी तरफ, फिल्म ‘ओमकारा’ में अपने नकारात्मक किरदार से सभी का दिल जीतने के बाद, सैफ एक बार फिर विलन के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके किरदार का नाम होगा उदयभान राठोड़।
अनीज बज्मी निर्देशित ‘पागलपंती’ जिसमे जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और इलियाना डीक्रूज़ अहम किरदार में दिखाई देंगे, वह अब 22 नवम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
साथ ही मुदस्सर अजीज की फिल्म ‘पति, पत्नी और वो‘ जिसमे कार्तिक आर्यन, अनन्या पाण्डेय और भूमि पेडनेकर नज़र आएंगे, वह अब 6 दिसंबर को रिलीज़ होगी। फिल्म का सामना, अर्जुन कपूर की पीरियड-ड्रामा फिल्म ‘पानीपत‘ से होगा जिसमे कृति सैनन और संजय दत्त भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
इसके अलावा, अजय की दूसरी फिल्म ‘भुज:द प्राइड ऑफ़ इंडिया‘ की रिलीज़ डेट भी सामने आ गयी है। अभिषेक दुधैया निर्देशित फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, परिणिति चोपड़ा, राणा दग्गुबती, संजय दत्त और एमी विर्क भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। फिल्म अगले साल 14 अगस्त को रिलीज़ होगी।
Release date finalized… #BhujThePrideOfIndia to release on 14 Aug 2020… Stars Ajay Devgn, Sanjay Dutt, Sonakshi Sinha, Parineeti Chopra, Rana Daggubati and Ammy Virk… Directed by Abhishek Dudhaiya. #IndependenceDayWeekend pic.twitter.com/2PKShMFTdX
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 24, 2019
फिल्म समीक्षक और व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श ने ट्विटर के जरिये इस खबर की जानकारी दी। फिल्म में अजय को स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका में देखा जाएगा जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान गुजरात के भुज हवाई अड्डे के प्रभारी थे।
Add Comment