कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो ‘द कपिल शर्मा शो‘ (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर छोटे परदे पर धमाल मचा रहा है। दूसरा सीजन पिछले साल दिसंबर में शुरू हुआ था और तभी से टीवी पर बेस्ट नॉन-फिक्शन शो बना हुआ है। रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सलमान खान, अजय देवगन, काजोल, करण जौहर से लेकर 1983 में भारत को विश्व कप दिलाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम, सब शो की शान बढ़ा चुके हैं।
हाल ही में, फिल्म ‘कबीर सिंह’ की स्टार-कास्ट शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी शो में नज़र आ चुके हैं। जबकि शो में कृष्णा अभिषेक शुरुआत से ही सपना नामक महिला का किरदार निभा रहे हैं, अब चंदू भी उसी राह पर निकल गए हैं। आगामी एपिसोड में, चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) जो शो में चंदू चायवाला बनते हैं, वह एक नया अवतार धारण किये दिखाई देंगे।
The mother of all laughter riots is here! How will Kapil deal with Chandu's Mother? Be sure you don't miss #TheKapilSharmaShow, Sat-Sun at 9:30 PM.@KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/t16XZ4saA0
— sonytv (@SonyTV) June 14, 2019
चैनल द्वारा जारी किये गए वीडियो में, चंदन अपनी माँ के किरदार में दिखाई दे रहे हैं जो मंच पर कदम रखते ही कपिल पर आक्रामक हो जाती है। वह कपिल को इसलिए डाटती हैं क्योंकि वह हर वक़्त उनके बेटे का मजाक बनाते रहते हैं। जब वह शो में प्रवेश कर रही होती हैं तो कपिल और कृष्णा उनकी बाहुबली स्टाइल एंट्री देखकर हक्के-बक्के रह जाते हैं। वीडियो में चंदू की माँ चांदनी कहती हैं-
“जो औरत अपने बच्चे को मंदिर की सीढ़ियों पर छोड़ कर आ गयी थी, आज वही औरत अपने बच्चे के ढाबे के लिए तुम्हारे शो की सीढ़ियां चढ़ कर आ गयी है। जब मेरे चंदू के बारे में बोलते हो तो मुझे दुःख नहीं होता।”