Thu. Dec 5th, 2024
    करण जौहर ने कार्तिक आर्यन के सामने सारा अली खान से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा, देखिये सारा का जवाब

    जबसे सारा अली खान ने ‘कॉफ़ी विद करण 6‘ पर ये खुलासा किया है कि वे कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं, तबसे ही मीडिया पर ये खबर छाई हुई है। क्या वे दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे हैं? क्या वो दोनों साथ में फिल्म कर रहे हैं? ये अफवाहे तो बनती रहेंगी मगर हम आपको बताते हैं कि जब कार्तिक शो पर आये थे तो करण जौहर ने कैसे सारा के नाम पर उनसे मजे लिए।

    https://www.instagram.com/p/BsIs79mHOaA/?utm_source=ig_web_copy_link

    पिछले एपिसोड में, जब करण ने कार्तिक से सारा की टिपण्णी के बारे में पूछा तो अभिनेता ने जवाब दिया कि वे उन्हें डेट पर ले जाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका ये जवाब, सैफ अली खान के बयान पर आया था जिसमे उन्होंने कहा था कि ‘अगर तुम्हारे पास पैसे हैं तो सारा को ले जाओ’। बाद में, गेम राउंड में जब कार्तिक ने सारा को फ़ोन किया तो उन्होंने नहीं उठाया। फिर कार्तिक ने अनन्या पांडेय को फ़ोन किया।

    करण ने फिर कार्तिक का मजाक बनाते हुए कहा कि सारा ने उनका फ़ोन नहीं उठाया। उसके तुरंत बाद ही, सारा का फ़ोन आ गया। फिर करण ने उनसे रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा। उन्होंने कहा-“सारा, मैं जानना चाहता हूँ कि जो तुमने कार्तिक के बारे में कहा था, क्या उस पर कोई अपडेट हैं?” तो सारा ने कहा कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा है। करण ने दोहराया-“ज़ाहिर है, तुम नहीं सुन पा रही’। कार्तिक ने कहा-“हां, तुम सुनो भी मत’।

    मजेदार वीडियो आप यहाँ देख सकते हैं-

    https://www.instagram.com/p/BtwELZeBmPm/?utm_source=ig_web_copy_link

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *