सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म “केदारनाथ” पर अभी तक संकट के बादल छाये हुए हैं। इतने संघर्ष के बाद भी, अब इस फिल्म पर उत्तराखंड में प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। राज्य सरकार ने अभी तक आधिकारिक तौर पर प्रतिबन्ध नहीं लगाया है मगर उन्होंने सारे जिलाधिकारीयों से इस फिल्म के प्रतिबन्ध को लेकर बात की है।
और जिलाधिकारीयों ने इस फिल्म की रिलीज़ पर प्रतिबन्ध लगाने का फैसला भी ले लिया है। ये फैसला तब आया जब राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक उच्च-स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया।
ये फिल्म 2013 में आई केदारनाथ बाढ़ पर आधारित है। कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने इस फिल्म पर ये कहकर विरोध जताया था कि इस फिल्म से हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँच रही है। साथ ही साथ इस फिल्म पर ‘लव-जिहाद’ का प्रचार करने का भी आरोप लगा था।
जिलाधिकारीयों के नए आदेश के अनुसार, ये फिल्म देहरादून, हरिद्वार, पौरी, टेहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा और उधमसिंघनगर में रिलीज़ नहीं होगी। और राज्य के बाकी बचे जिलो में सिनेमा हॉल ही नहीं है।
उत्तराखंड और बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस फिल्म के ऊपर प्रतिबन्ध लगाने से मना कर दिया था।