Fri. Jan 3rd, 2025
    इच्छावाचक वाक्य

    विषय-सूचि

    इस लेख में हम वाक्य के भेद इच्छावाचक वाक्य के बारे में चर्चा करेंगे।

    इच्छावाचक वाक्य की परिभाषा

    ऐसे वाक्य जिनसे हमें वक्ता की कोई इच्छा, कामना, आकांशा, आशीर्वाद आदि का बोध हो, वह वाक्य इच्छावाचक वाक्य कहलाते हैं।

    इच्छावाचक वाक्य के उदाहरण

    • ईश्वर करे सब कुशल लौटें।

    ऊपर दिए गए उदाहरण में जैसा की आप देख सकते हैं, यहां हमें वक्ता द्वारा की गयी कामना का पता चल रहा है। वक्ता कामना कर रहा है की जाने वाले सभी कुशल लौटें। यह हमें कामना के बारे में बता रहा है। अतः यह उदाहरण इच्छावाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।

    • भगवान तुम्हे दीर्घायु करें। 

    जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं, यहाँ हमें पता चल रहा है की वक्ता भगवान से कामना कर रहा है की भगवान उस व्यक्ति को दीर्घायु बनाये। वह व्यक्ति को आशीर्वाद दे रहा है। अतः यह उदाहरण इच्छावाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।

    • भगवान करे तुम एक दिन कुत्ते की मौत मरो।

    ऊपर दिए गए उदाहरण में जैसा की आप देख सकते हैं, यहां वक्ता किसी व्यक्ति के लिए भगवान् से कामना कर रहा है की एक दिन भगवान उसे कुत्ते की मौत मारे एवं वह व्यक्ति मर जाए। यहां वक्ता की कामना का पता चल रहा है। अतः यह उदाहरण इच्छावाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।

    • आज तो मैं केवल फल खाऊँगा।

    जैसा की हम ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं, हमें वक्ता की इच्छा के बारे में पता चल रहा है। वह निश्चय कर रहा है की आज वह सिर्फ फल खायेगा। अतः यह उदाहरण इच्छावाचक वाक्य के अंतर्गत आएगा।

    इच्छावाचक वाक्य के कुछ अन्य उदाहरण

    • दूधोँ नहाओ, पूतोँ फलो।
    • नववर्ष मंगलमय हो।
    • तुम्हारा कल्याण हो।
    • भगवान तुम्हें लंबी उमर दे।

    ऊपर दिए गए सभी उदाहरणों में जैसा कि आप देख सकते हैं, यहां वक्ता हर वाक्य में भगवान् से या तो कोई कामना कर रहा है या फिर किसी को आशीर्वाद दे रहा है। अतः यह उदाहरण इच्छा वाचक वाक्य के अंतर्गत आएंगे।

    इच्छावाचक वाक्य से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    सम्बंधित लेख:

    1. सरल वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    2. मिश्र वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    3. संयुक्त वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    4. विधानवाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    5. निषेधवाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    6. आज्ञावाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    7. प्रश्नवाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    8. संकेतवाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    9. संदेहवाचक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा
    10. विस्मयादिबोधक वाक्य – उदाहरण, परिभाषा

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    2 thoughts on “इच्छावाचक वाक्य : परिभाषा एवं उदाहरण”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *