Sat. Sep 14th, 2024
    पुलवामा हमला: अमिताभ बच्चन के बाद, सलमान खान और दिलजीत दोसांझ ने दिया 'भारत के वीर' को अपना योगदान

    जबसे पुलवामा में आतंकी हमला हुआ है, तब से शहीद हुए 49 सीआरपीएफ जवानों के लिए हर कोई अपनी तरफ से दान के रूप में मदद पेश कर रहा है। ‘भारत के वीर’ वेबसाइट पर बैठे बैठे आप कुछ धन राशी दान में दे सकते हो। वेबसाइट को सिएपिएफ़ के डीजी और गृह मंत्रालय चलाते हैं।

    पहले, अमिताभ बच्चन ने हर शहीद के घरवालों को 5 लाख रूपये देने का एलान किया था। और अब सलमान खान ने अपने ‘बींग ह्यूमन’ फाउंडेशन से ‘भारत के वीर’ वेबसाइट के जरिये कुछ धन राशी दान में दी है।

    गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने सलमान की शहीदों के परिवारवालों की मदद करने के लिए तारीफ की और ट्वीटर पर उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा-“धन्यवाद सलमान खान अपनी ‘बींग ह्यूमन’ फाउंडेशन से पुलवामा शहीदों को योगदान देने के लिए। मैं चेक को ‘भारत के वीर खाते’ में पहुँचाने का काम करता हूँ।”

    अक्षय कुमार जिन्होंने हमेशा सीआरपीएफ शहीदों को मजबूती से समर्थन दिया है, वे ही ‘भारत के वीर’ वेबसाइट का आईडिया लेकर आये थे। उन्होंने भी ट्विटर के माध्यम से लोगों का नेतृत्व करते हुए उन्हें शहीदों के परिवारवालों के लिए कुछ देने का आग्रह किया।

    गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भी आतंकी हमले में जवानों की पत्नियों के लिए 3 लाख रूपये दिए। उन्होंने रविवार को, सोशल मीडिया पर अपने दान की एक तस्वीर डाली और लोगों से दान देने के लिए अपील भी की।

    https://www.instagram.com/p/Bt-UpyxlNyh/?utm_source=ig_web_copy_link

    और भी बहुत से सेलिब्रिटीज ने आगे आकर शहीदों के परिवारवालों को समर्थन दिया है।

    1989 से, कश्मीर में अब तक का सबसे भयानक हमला हुआ है जब आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने बिस्फोट से लदी गाड़ी, सीआरपीएफ जवानों के बस में जा कर मार दी। 40 सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गयी। और आकड़ा शुक्रवार को बढ़ कर 49 हो गया जब घायल सैनिक की आँखें हमेशा के लिए बंद हो गयी।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *