Fri. Jan 3rd, 2025
    Adah Sharma Biography

    अदा शर्मा भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मो के अवला तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मो में भी अभिनय किया है। उनके द्वारा अभिनय किए गए फिल्मो की बात करे तो उन्होंने ‘1920’, ‘फिर’, ‘हार्ट अटैक’, ‘हँसी तो फसी’, ‘गरम’, ‘कमांडो 2’, ‘कल्कि’, ‘बाईपास रोड’, ‘कमांडो 3’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है। फिल्मो के अलावा उन्होंने कुछ वेब सीरीज में भी अभिनय किया है।

    अदा शर्मा का प्रारंभिक जीवन

    अदा शर्मा का जन्म 11 मई 1992 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। अदा खान के पिता का नाम ‘एस. एल. शर्मा’ है और पेशे से वह ‘भारतीय सेना’ में काम करते थे। अदा के पिता का अब दिहंत हो चूका है। अदा की माँ का नाम ‘शैला शर्मा’ है और वो पेशे से क्लासिकल नाच की गुरु हैं। अदा अपने माँ पापा की इकलौती बेटी हैं।

    अदा शर्मा ने अपने स्कूल की पढाई ‘ऑक्सिलियम कॉन्वेंट हाई स्कूल’, मुंबई से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने ‘नटराज गोपी कृष्णा कथक डांस यूनिवर्सिटी’, मुंबई से कथक के नाच में ग्रेजुएशन पूरी की है। कथक के अलावा भी अदा ने सालसा, जैज़, बैलेट, और बेल्ली डांस सीखा है।

    अदा शर्मा का व्यवसायिक जीवन

    अदा शर्मा ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2008 से की थी। उन्होंने सबसे पहले अपना डेब्यू हिंदी फिल्मो में किया था। अदा की पहली हिंदी फिल्म एक हॉरर फिल्म थी जिसका नाम ‘1920’ था। फिल्म के निर्देशक ‘विक्रम भट्ट’ थे। फिल्म में अदा के साथ मुख्य किरदार को रजनीश दुग्गल ने अभिनय किया था और अदा के किरदार का नाम फिल्म में ‘लिसा सिंह राठोड’ था।

    साल 2011 में अदा ने अपनी दूसरी फिल्म में अभिनय किया था जिसका नाम ‘फिर’ था। यह फिल्म भी एक हॉरर फिल्म थी जिसके निर्देशक का नाम ‘गिरीश धमीजा’ था। फिल्म में अदा ने ‘दिशा’ नाम का किरदार अभिनय किया था और उनके साथ मुख्य किरदार में रजनीश दुग्गल और रौशनी चोपड़ा को देखा गया था।

    साल 2013 में अदा शर्मा को फिल्म ‘हम हैं राही कार के’ में देखा गया था। यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म थी जिसके निर्देशक ज्योतिन गोयल थे। फिल्म में अदा के किरदार का नाम ‘संजना महरा’ था। फिल्म में अदा के साथ अभिनेता संजय दत्त और देव गोयल को देखा गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में बहुत ख़राब कमाई की थी।

    साल 2014 में अदा ने अपना डेब्यू तेलुगु फिल्मो में किया था। उन्होंने ‘पूरी जगन्नाथ’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हार्ट अटैक’ में अभिनय किया था। फिल्म में अदा के किरदार का नाम ‘हयाती’ था और उनके साथ मुख्य किरदार को ‘नितिन’ दर्शा रहे थे।

    इसी साल उन्होंने हिंदी फिल्म ‘हसी तो फसी’ में अभिनय किया था। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी जिसके निर्देशक ‘विनिल मथै’ थे। फिल्म में अदा ने ‘करिश्मा सोलंकी’ नाम का किरदार अभिनय किया था और उनके साथ मुख्य किरदारों को सिद्धार्थ कपूर और परिणीति चोपड़ा ने निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 650 मिलियन की कमाई के साथ अपना नाम सफल फिल्मो की सूचि में दर्ज किया था।

    साल 2015 की शुरुआत अदा शर्मा ने तेलुगु फिल्म में अभिनय करने के साथ की थी। उन्हें ‘त्रिविक्रम श्रीनिवास’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एस/ओ सत्यमूर्ति’ में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने ‘पल्लवी कोलनसानी’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    इसी साल अदा ने अपना डेब्यू कन्नड़ फिल्मो में भी किया था। उनकी पहली कन्नड़ फिल्म ‘राणा विक्रमा’ थी जिसके निर्देशक ‘पवन वाडेयर’ थे। फिल्म में अदा ने ‘पारु’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद एक बार फिर अदा ने तेलुगु फिल्म ‘सुब्रमण्यम फॉर सेल’ में अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘हरीश शंकर’ थे और फिल्म में अदा ने ‘दुर्गा’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2016 में अदा शर्मा ने फिल्म ‘गरम’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘मदम मोहन रेड्डी’ थे और फिल्म में अदा ने ‘समीरा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में अदा के साथ मुख्य किरदार को ‘आदि पुडीपेड्डी’ ने अभिनय किया था। इसके बाद उस साल दूसरी बार अदा को ‘क्षणम’ नाम की फिल्म में देखा गया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘रविकांत पेरेपु’ थे और फिल्म में अदा ने ‘स्वेता’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2017 में अदा ने एक बार फिर अपनी वापसी हिंदी फिल्मो में की थी। उस साल उन्होंने हिंदी फिल्म ‘कमांडो 2’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘देवेन भोजानी’ थे और फिल्म में अदा ने ‘भावना रेड्डी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के मुख्य किरदारों को विद्युत जममवाल, अदा शर्मा, ईशा गुप्ता और फ्रेड्डी दारूवाला ने अभिनय किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुल 303 मिलियन की कमाई के साथ अपना नाम सफल फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था।

    साल 2018 में उन्होंने किसी भी फिल्म में अभिनय नहीं किया था। साल 2019 की शुरुआत अदा शर्मा ने तमिल फिल्म ‘चार्ली चैपलिन 2’ के साथ की थी। इस फिल्म के निर्देशक ‘सक्ति चिदम्भरम’ थे और फिल्म में अदा ने ‘सारा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘कल्कि’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘प्रशांत वर्मा’ थे और फिल्म में अदा ने ‘डॉ. पद्मा’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2019 की अदा शर्मा की तीसरी फिल्म ‘बाईपास रोड’ थी। यह हिंदी फिल्म थी जिसके निर्देशक ‘नमन नितिन मुकेश’ थे। फिल्म में अदा ने ‘राधिका’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म में मुख्य किरदारों को नील नितिन मुकेश, अदा खान, शमा सिकंदर और सुधांशु पांडेय निभा रहे थे। इसके बाद अदा को हिंदी फिल्म ‘कमांडो 3’ में भी देखा गया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘आदित्य दत्त’ थे और फिल्म में अदा ने इंस्पेक्टर भावना रेड्डी नाम का ही किरदार अभिनय किया है।

    अदा शर्मा के द्वारा अभिनय किए गए वेब सीरीज की बात करे तो उन्होंने साल 2014 में सबसे पहले टीवी ड्रामा सीरियल ‘पुकार – कॉल फॉर द हीरो’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में अदा ने ‘आरती’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद साल 2019 में उन्होंने दो वेब सीरीज में अभिनय किया था। पहली वेब सीरीज का नाम ‘मोह’ था और दूसरी का नाम ‘हॉलिडे’ था।

    अदा शर्मा की आने वाली फिल्मो के बारे में बात करे तो उन्हें आगे निर्देशक ‘अबीर सेनगुप्ता’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मैन टू मैन’ में देखा जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

    अदा शर्मा का निजी जीवन

    अदा शर्मा का नाम अभी तक किसी के साथ नहीं जुड़ा है और नाही वो किसी को डेट कर रही हैं।

    अदा के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में सांबर चावल और रसम चावल पसंद है। अदा शर्मा के पसंदीदा अभिनेता जॉनी डीप, एड्डिए रेमण्य, रणवीर सिंह और ह्रितिक रोशन हैं। अभिनेत्री में उन्हें मधुरु दीक्षित, मधुबाला, वैजयंतीमाला, कटे विंस्लेट और एमी अदम पसंद हैं। अदा की पसंद फिल्म किंग कोंग हैं। अदा के हॉबी की बात करे तो उन्हें फिल्मे देखना, कविता लिखना, पियानो बजाना और मिमिकिंग करना पसंद है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *