Fri. Sep 13th, 2024
    अक्षय कुमार को लेकर बन रही रोहित शेट्टी की फिल्म "सूर्यवंशी" की शूटिंग अप्रैल से होगी शुरू

    रोहित शेट्टी बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशकों में से एक हैं। वो इकलौते ऐसे निर्देशक हैं जिनकी सबसे ज्यादा फिल्में 100 करोड़ के क्लब में हैं। अपनी फिल्म ‘सिम्बा‘ की लगातार बढ़ती कामयाबी के बाद अब वे खिलाड़ी कुमार के साथ काम करने जा रहे हैं। अक्षय कुमार की पिछले साल चार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई और सारी दर्शकों को बेहद पसंद आई। और अब वे एक एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ऑफिसर के किरदार से बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम होगा “सूर्यवंशी” और फैंस को ‘सिम्बा’ में से अक्षय के किरदार की एक झलक भी देखने को मिल गयी है।

    फिल्म की बात की जाये तो, सूत्रों से पता चला है कि अक्षय इस एक्शन-ड्रामा फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू करेंगे। फ़िलहाल वे ‘मिशन मंगल‘ और ‘गुड न्यूज़’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

    इससे पहले बॉलीवुड हंगामा में एक रिपोर्ट आई थी कि रणवीर सिंह और अजय देवगन भी “सूर्यवंशी” में कैमियो करते नज़र आ सकते हैं। एक सूत्र ने बताया था-“सिम्बा में अजय देवगन की बाजीराव सिंघम के अवतार में एक ख़ास झलक देखने को मिली थी जबकि रणवीर सिंह ने खुद एक पुलिसवाले की भूमिका निभाई थी। और अब ‘सूर्यवंशी’ में, रणवीर और अजय दोनों कैमियो करते दिखाई देंगे और ये चौकने वाली बात नहीं होगी अगर दोनों अपनी अपनी फिल्म सिम्बा और सिंघम के किरदारों में नज़र आये तो।”

    इसके अलावा, इस साल के लिए अक्षय के पास चार चार फिल्में हैं। परिणिति चोपड़ा के विपरीत उनकी फिल्म ‘केसरी’ 21 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस पीरियड-ड्रामा फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है।

    अक्षय बहुत जल्द हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी के चौथे भाग में भी दिखेंगे। फिर वे जगन शक्ति की ‘मिशन मंगल’ और करण जौहर की ‘गुड न्यूज़’ से भी बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *