Tue. Nov 26th, 2024
    Ashish Sharma biography in hindi

    आशीष शर्मा एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता हैं। उन्हें सीरियल ‘सिया के राम’ में भगवान ‘राम’ का किरदार अभिनय किया था। इनके इस किरदार को लोगो ने बहुत पसंद किया था। इनका दूसरा सबसे लोकप्रिय किरदार सीरियल ‘रंगरसिया’ में ‘मेजर रुद्र प्रताप राणावत’ का माना जाता है। यह एक अच्छे अभिनेता होने के साथ साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं। इन्होने कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में विजयता का खिताब हासिल किया है।

    आशीष को सीरियल ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ में ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ की भूमिका के लिए भी पहचाना जाता है। 2018 में इनके द्वारा दर्शाया गया ‘पृथ्वी वल्लभ’ का किरदार भी लोगो ने बहुत पसंद किया था। आशीष शर्मा ने 2010 में ही अपने फिल्मो का सफर शुरू कर दिया था।

    आशीष शर्मा का प्रारंभिक जीवन

    आशीष शर्मा का जन्म 30 अगस्त 1984 को जयपुर, राजस्थान में हुआ था। आशीष के माँ और पिता की जानकारी अभी तब नहीं मालूम है लेकिन आशीष से बड़े इनके एक भाई हैं। आशीष ने अपने स्कूल की पढाई ‘इंडिया इंटरनेशनल स्कूल’, राजस्थान से पूरी की थी। इन्होने ‘नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी’, नई दिल्ली से अपने ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की थी।

    आशीष ने अभिनय करियर की शुरुआत 2009 से की थी और एक साल के अंदर ही उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म ‘लव,सेक्स और दोखा’ के साथ फिल्मो में डेब्यू भी कर लिया था।

    आशीष शर्मा का व्यवसायिक जीवन

    आशीष शर्मा के द्वारा अभिनय किए गए टीवी सीरियल के बारे में बात करे तो उन्होंने 2009 से टीवी सीरियल में अभिनय करना शुरू किया था। आशीष ने 2010 में सीरियल ‘गुनाहों के देवता’ में अभिनय किया था। इस सीरियल में इनके किरदार का नाम ‘अवदेश सिंह ठाकुर’ था। इस सीरियल को इमेजिन टीवी पर दर्शाया जाता था। इस सीरियल के कुल 182 एपिसोड, सितम्बर 2010 से मई 2011 तक दर्शाए गए थे।

    इस सीरियल के बाद आशीष शर्मा ने 2011 में सीरियल ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ में अभिनय किया था। इस सीरियल में इनके किरदार का नाम ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ ही था। इस सीरियल को भी इमेजिन टीवी पर दर्शाया जाता था। अगर एपिसोड की बात करे तो इस सीरियल के कुल 105 एपिसोड टीवी पर दर्शाए गए थे। यह सीरियल मार्च 2011 से अप्रैल 2012 तक टीवी पर टेलेकास्ट किया गया था।

    2012 में इस सीरियल को अलविदा कहने के बाद उन्होंने ज़ी टीवी के सीरियल में अभिनय करना शुरू किया था। इस सीरियल का नाम ‘रब से सोना इश्क़’ था और आशीष के किरदार का नाम ‘रणवीर सिंह’ था। इस सीरियल में इन्होने तीन किरदारों को दर्शाया था। यह सीरियल जुलाई 2012 से जून 2013 तक, कुल 232 एपिसोड के साथ दर्शाया गया था।

    2013 में आशीष शर्मा ने कलर्स टीवी के सीरियल ‘रंगरसिया’ में अभिनय किया था। इस सीरियल में इनके किरदार का नाम ‘रूद्र प्रताप राणावत’ था। यह सीरियल दिसंबर 2013 से सितम्बर 2014 तक टीवी पर दर्शाया गया था। अगर एपिसोड की बात करे तो इस सीरियल के कुल 189 एपिसोड को टीवी पर दिखाया गया था। इस सीरियल में आशीष के साथ अभिनेत्री ‘सनाया ईरानी‘ ने मुख्य किरदार को दर्शाया था। 2014 में आशीष ने कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के 7 सीजन में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।

    इस शो के आशीष शर्मा विजयता बने थे। 2015 में ही इन्हे &टीवी के सीरियल ‘तुझसे नाराज़ नहीं ज़िंदगी’ में ‘आर जे’ का किरदार अभिनय करते हुए देखा गया था। 2015 में ही आशीष ने अपना सबसे लोकप्रिय किरदार जनता के बीच पेश किया था। आशीष शर्मा ने सीरियल ‘सिया के राम’ में भगवान ‘राम’ का किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल को स्टार प्लस पर दर्शाया जाता था।

    इस सीरियल के कुल 304 एपिसोड टीवी पर दर्शाए गए थे और इसे नवंबर 2015 से नवंबर 2016 तक टीवी पर दिखाया गया था। 2018 में आशीष को सोनी टीवी के सीरियल ‘पृथ्वी बल्लभ’ में देखा गया था। उन्होंने इस सीरियल में भी मुख्य किरदार यानी ‘पृथ्वी बल्लभ’ का किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल के कुल 45 एपिसोड को ही टीवी पर दर्शाया गया था।

    आशीष शर्मा के फिल्मो के सफर की बात करे तो उन्होंने 2010 में आई फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में इनके किरदार का नाम ‘शाहीद’ था। इसी साल आशीष ने फिल्म ‘आल्हा उधल’ में अभिनय किया था। 2012 में आशीष को एक बार फिर हिंदी फिल्म ‘ज़िंदगी तेरे नाम’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म में इनके किरदार का नाम ‘विशाल’ था। इसी साल इन्होने एक और फिल्म में अभिनय किया था जिसका नाम ‘द अंडरटेकर’ था।

    इस फिल्म में इन्होने ‘द अंडरटेकर’ की ही भूमिका निभाई थी। लगभग 6 सालो के ब्रेक के बाद आशीष को एक बार फिर फिल्मो में वापिस देखा गया था। 2018 में उन्होंने हिंदी फिल्म ‘खेजड़ी’ में ‘खेजड़ी’ का ही किरदार अभिनय किया था। आशीष को भले ही फिल्मो में ज़्यादा सफलता नहीं मिली हो लेकिन उन्हें टीवी सीरियल की दुनिया में जनता ने बहुत पसंद किया है।

    आशीष शर्मा द्वारा अभिनय किए गए सीरियल और उनके किरदार

    • 2010 – 2011, इमेजिन टीवी के सीरियल ‘गुनहाओ का देवता’ में ‘अवधेश सिंह ठाकुर’ का किरदार।
    • 2011 – 2012, इमेजिन टीवी के सीरियल ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ में ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ का किरदार।
    • 2012 – 2013, ज़ी टीवी के सीरियल ‘रब से सोना इश्क’ में ‘रणवीर सिंह’, ‘फतेह सिंह राठौर’ और ‘जीत रणवीर सिंह’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2013 – 2014, कलर्स टीवी के सीरियल ‘रंगरसिया’ में ‘रुद्र प्रताप राणावत’ का किरदार।
    • 2014, कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 7’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था शो के विजयता बने थे।
    • 2015, &टीवी के सीरियल ‘तुझसे नाराज़ नहीं जिंदगी’ में ‘आर जे’ की भूमिका निभाई थी।
    • 2015 – 2016, स्टार प्लस के सीरियल ‘सिया के राम’ में ‘राम’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2018, सोनी टीवी के सीरियल ‘पृथ्वी वल्लभ’ में ‘पृथ्वी वल्लभ’ का किरदार अभिनय किया था।

    आशीष शर्मा द्वारा अभिनय किए गए फिल्म

    • 2010, हिंदी फिल्म ‘लव, सेक्स और धोका’ में ‘शाहिद’ का किरदार।
    • 2010, हिंदी फिल्म ‘आल्हा उधल’ में उधल का किरदार।
    • 2012, हिंदी फिल्म ‘जिंदगी तेरे नाम’ में ‘विशाल’ का किरदार।
    • 2012, हिंदी फिल्म ‘द अंडरटेकर’ में ‘द अंडरटेकर’ का किरदार।
    • 2018, हिंदी फिल्म ‘खेजड़ी’ में ‘खेजड़ी’ का किरदार।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2012, ज़ी रिश्ते अवार्ड्स में सीरियल ‘रब से सोना इश्क़’ के लिए ‘फेवरेट कबाब में हड्डी’ का अवार्ड मिला था।
    • 2014, इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स में सीरियल ‘रंगरसिया’ के लिए ‘ग्रे8! परफ़ॉर्मर ऑफ़ द ईयर’ का अवार्ड मिला था।
    • 2016, इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स में सीरियल ‘सिया के राम’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ का अवार्ड मिला था।

    आशीष शर्मा का निजी जीवन

    आशीष शर्मा के लव लाइफ की बात करे तो उन्होंने अभिनेत्री ‘अर्चना तैडे’ के साथ 2013 में शादी कर ली थी। आशीष शर्म के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में ‘आलू पराठा’ बहुत पसंद है। आशीष के पसंदीदा अभिनेता ‘अर्जुन रामपाल’ हैं। अभिनेत्रियों में इन्हे कैटरीना कैफ़ और कंगना रनौत पसंद हैं। आशीष का पसंदीदा रंग पीला और नीला हैं।

    आशीष को अभिनय करने के अलावा पढ़ना और घूमना बहुत पसंद है। इन्हे घूमने की जगहों में लंदन और गोआ सबसे ज़्यादा पसंद हैं। टीवी सीरियल की दुनिया में आशीष शर्मा ने बहुत पैसा, नाम और शौरत कमाई है जिसकी वजह से उन्हें उनके फैंस टीवी सीरियल में देखना बहुत पसंद करते हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *